देहरादून: आईएसबीटी परिसर के अंदर अनुबंधित बस में किशोरी से गैंगरेप के पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड शनिवार शाम को खत्म हो गई. जिसके बाद उन्हें दोबारा जेल में दाखिल कर दिया गया है. कस्टडी रिमांड के दौरान दून पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान भौतिक साक्ष्य जुटाए है. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को दिल्ली कश्मीरी गेट ले जाकर वहां पर सीसीटीवी फुटेज कब्जे लिए हैं. एसआईटी इस घटना से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाने के बाद अब इसी महीने चार्जशीट दाखिल करेगी.
आरोपियों के कपड़े भेजे जाएंगे फॉरेंसिक लैब: आरोपियों की कस्टडी रिमांड के दौरान एसआईटी टीम ने आरोपियों से घटना के समय पहने कपड़े और कंबल बरामद कर लिए हैं. जल्द ही पुलिस इन्हें सील करके जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब भेजगी. पुलिस इस मामले में अब तक काफी साक्ष्य जुटा चुकी है. सबसे पहले पुलिस ने पीड़िता के कपड़े और बस को सीज किया. इसके बाद आईएसबीटी से कमरे की डीवीआर हासिल की गई. जिसमें किशोरी और आरोपी आते जाते दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली बस अड्डे की सीसीटीवी फुटेज हासिल की: कश्मीरी गेट बस अड्डे से एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है. इसमें भी किशोरी और आरोपी नजर आ रहे हैं. एसआईटी की टीम ने घटना से संबंधित सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. उम्मीद जताई जा रही है की एसआईटी इसी महीने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है.