उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर नर्स रेप एंड मर्डर मिस्ट्री की SIT ने तेज की जांच, घटनास्थल और अस्पताल से इकट्ठा किए साक्ष्य - Rudrapur nurse rape and murder case - RUDRAPUR NURSE RAPE AND MURDER CASE

SIT started investigation in nurse rape and murder case in Rudrapur एक तरफ रुद्रपुर नर्स रेप और मर्डर कांड के लिए सीबीआई जांच की मांग आज उत्तराखंड विधानसभा में उठ सकती है. दूसरी तरफ एसआईटी ने इस मामले की जांच युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. एसआईटी ने फॉरेंसिंग टीम के साथ उस अस्पताल में गहन जांच की है, जहां नर्स काम करती थी. Nurse rape and murder

NURSE RAPE MURDER INVESTIGATION
रुद्रपुर नर्स रेप मर्डर केस (Photo- SIT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 2:16 PM IST

नर्स रेप मर्डर केस की जांच (Video- SIT)

रुद्रपुर: नर्स रेप एंड मर्डर मिस्ट्री की जांच CBI से कराने की मांग के बीच गठित SIT ने अपनी जांच तेज कर दी है. बुधवार को एसआईटी की टीम ने घटना स्थल और निजी अस्पताल में पहुंच कर फॉरेंसिक टीम के जरिए हाई क्वालिटी साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. इसके अलावा टीम ने अस्पताल पहुंच कर कर्मचारियों से पूछताछ भी की.

SIT ने नर्स रेप और मर्डर केस की जांच तेज की (Photo- SIT)

नर्स रेप और मर्डर कांड में एसआईटी की जांच: रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करने वाली महिला के साथ बलात्कार कर हत्या मामले में पुलिस के खुलासे के बाद परिवार सहित विपक्ष द्वारा सीबीआई जांच की मांग तूल पकड़ने के बाद एसएसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. अब एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है. बुधवार को टीम ने घटना स्थल और निजी अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला के साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की.

जांच टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए (Photo- SIT)

एसआईटी ने अस्पताल में की जांच: रुद्रपुर नर्स रेप एंड मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के बाद चौतरफा उधमसिंह नगर पुलिस चौतरफा घिर गई थी. लोगों को शांत करने के लिए एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए SIT का गठन किया था. जिसे निर्देश दिए थे कि वह पूरे प्रकरण के प्रत्येक पहलुओं की गहनता से विवेचना करते हुए घटना की हाई क्वालिटी फॉरेंसिक जांच करे. जिसके बाद एसपी क्राइम के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

एसआईटी के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट अस्पताल पहुंचे (Photo- SIT)

फॉरेसिंग टीम ने जुटाए साक्ष्य: इस दौरान टीम के साथ डॉग स्क्वायड ओर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही. टीम ने उस अस्पताल का भी निरीक्षण किया जहां पर वह नर्स का काम करती थी. इस दौरान टीम ने कई कर्मचारियों से जानकारी जुटाई. साथ ही उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां पर वह काम करती थी. कई घंटे की जांच के बाद एसआईटी की टीम वापस लौट गई. हालाकि बुधवार देर शाम आईएमए के डॉक्टरों द्वारा मामले में बैठक कर एसआईटी की जांच को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह मृतका के परिवार के साथ संवेदना रखते हैं. जो घटना घटी, वह निंदनीय है. लेकिन अस्पताल के आगे धरना प्रदर्शन से मरीज और तीमारदार परेशान हो रहे हैं.

क्या है रुद्रपुर नर्स रेप और मर्डर कांड: 31 जुलाई 2024 को रुद्रपुर के एक अस्पताल की नर्स लापता हो गई थी. नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई. 8 अगस्त 2024 को नर्स का शव उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल के रूप में मिला था. इसके बाद उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर थाना पुलिस ने 14 अगस्त को मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि नर्स के साथ रेप किया गया था. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 22, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details