लखनऊ:रक्षाबंधन के पर्व को लेकर राजधानी के बाजारों में खूब रौनक दिखाई दे रही है. बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए अलग तरह की राखियां खरीद रहीं हैं. लखनऊ में सोने, चांदी और हीरे जड़ी राखियों को खूब पसंद किया जा रहा हैं. व्यापारी नेता विनोद महेश्वरी ने बताया कि चौक सर्राफा बाजार में 5.50 लाख रुपये की एक हीरे की राखी बिकी है. रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर लखनऊ की बाजारों में खरीददारी के लिए काफी भीड़ है.
अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, आलमबाग, तेलीबाग, यहियागंज, अमीनाबाद, नाका हिंडोला, गणेशगंज, हजरतगंज सहित इंदिरानगर और निराला नगर में दुकानों पर जमकर शॉपिंग हो रही है. इस बार रुद्राक्ष से बनी खास राखियां भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चौक सर्राफा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी विनोद महेश्वरी ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार अलग अलग डिजाइन की राखियों को खूब पसंद किया जा रहा है. चांदी और सोने की राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं.