उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी से चल रहा था अफेयर, दूसरे प्रेमी ने देवर के सिर में गोलीमार कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - Meerut murder case - MEERUT MURDER CASE

मेरठ में लव अफेयर में हुई खौफनाक हत्या का राज सामने आया है. लगभग 2 महीने पुराने हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. खुलासे में सामने आया है कि शादीशुदा महिला के प्रेमी ने ही उसके देवर की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी.

प्रेमी ने कर दी देवर हत्या.
प्रेमी ने कर दी देवर हत्या. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 9:03 PM IST

मेरठ: जिल में लगभग 2 महीने पुराने लव अफेयर में हुई खौफनाक हत्या का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है. खुलासे में सामने आया है कि शादीशुदा महिला के प्रेमी ने उसके देवर की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद लाश नहर पटरी किनारे फेंक कर आरोपी वहां से फरार हो गया था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि 6 मार्च 2024 को मेरठ सरधना में कांवड़ पटरी रोड पर एक लावारिस लाश मिली थी. नजफगढ़ के गांव निवासी 32 वर्षीय रवि उर्फ सोनू पुत्र बलवान सिंह के रूप में उसकी पहचान हुई थी. पहले पुलिस ने अज्ञात में शव का अंतिम संस्कार करा दिया था.

कुछ दिन बाद लाश की फोटो सोशल मीडिया पर दिल्ली में घरवालों ने देखी और वो मेरठ आए, तो शव की पहचान हुई थी. इसके बाद घरवालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, मृतक रवि के दो दोस्त नीरज सहरावत और नीरज दहिया पर परिवार को शक था. वहीं, रवि की मौत की खबर सुनने के बाद उसकी बहन ज्योति ने बाबा हरिदास नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में पता चला कि रवि का अपनी भाभी से ही अफेयर चल रहा था. दोनों काफी समय से एक दूसरे से बात करते थे. दोनों अक्सर मिलते भी थे. देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग के मामले की जांच करते हुए पुलिस के सामने दोनों की कॉल डिटेल से बड़ा राज खुला.

शुक्रवार को दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में थाना बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस सरधना थाने में पहुंची. पुलिस ने बताया कि जांच के लिए मृतक रवि की कॉल डिटेल निकाली, तो पता चला कि उसकी अपने दो दोस्त नीरज दहिया और नीरज सहरावत जो हरियाणा के निवासी है. उनसे लगातार बातचीत होती थी. लाश मिलने वाले दिन भी उन दोनों लोगों से रवि की लास्ट बातचीत हुई थी.

पुलिस विवेचना में ये भी सामने आया कि रवि की भाभी का केवल देवर रवि से नहीं, बल्कि उसके दोस्त नीरज सहरावत, जो हरियाणा झज्जर का रहने वाला है, उससे भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी तरह रवि को यह बात पता चली, तो उसने नीरज से कहा था कि उसकी भाभी से दूर रहो, वो उसकी गर्लफ्रेंड है, लेकिन नीरज नहीं माना. उल्टा नीरज ने रवि से कहा कि वो उसकी प्रेमिका से बात करना बंद कर दे. दोनों में भाभी के प्यार को लेकर कहासुनी हो गई.

इसके बाद नीरज सहरावत ने अपने दोस्त नीरज दहिया के साथ मिलकर प्लान बनाया कि वो अपने प्यार की राह के कांटें रवि को रास्ते से हटा देगा और उसे खत्म कर देगा. रवि को रास्ते से हटाने के लिए नीरज ने जो प्लान बनाया उसकी शुरुआत एक पार्टी से हुई. हरिद्वार से ये लोग जगह तलाश करते हुए सरधना कावण मार्ग तक पहुंचे. रवि ने अपनी 18 लाख रुपये की जमीन बेची थी, जिसको लेकर शराब पार्टी रखी गई थी. इसके बाद दोनों ने रवि के सिर में 3 गोली मारकर हत्या कर दी और शव को पटरी के किनारे फेंक कर दिल्ली चले आए.
वहीं, इसको लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि अवैध संबंधों में हत्या की गई थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी की तुलना 'गजनी' से की, बोलीं- जो कहते हैं अगले ही पल भूल जाते हैं - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें:मेरठ हत्याकांड; बेटा मां को दे रहा था गालियां, पिता ने पेट में चाकू घोप कर दी थी हत्या - Meerut Crime news

ये भी पढ़ें:मनचले से परेशान होकर हॉकी प्लेयर ने छोड़ा स्कूल, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - meerut crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details