हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नशे की बड़ी खेप बरामद, पंजाब से लाकर हो रही थी खपाने की कोशिश, 2 गिरफ्तार - HEROIN SMUGGLING IN HARYANA

पंजाब से चिट्टा तस्करी कर सिरसा में खपाने का प्रयास कर 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

2 arrested with chitta worth lakhs in Sirsa
सिरसा में लाखों के चिट्टा के साथ 2 गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2025, 10:52 PM IST

सिरसाः हरियाणा सरकार की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में सिरसा सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 452 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार जब्त चिट्टे का अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 50 लाख से एक करोड़ तक है. दोनों तस्करों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से तस्करी गैंग में शामिल लोगों, सप्लायर, ग्राहक और नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी है.

पुलिस को देख भागने के फिराक में थे तस्करःडीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय नाथ और राजेन्द्र नाथ निवासी वार्ड नंबर एक, नाथ वाला मोहल्ला रानियां के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की टीम के उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एसबीआई बैंक वाली गली नजदीक सरकारी स्कूल कीर्ति नगर सिरसा की तरफ जा रहे थे. स्कूल के पास एक सिल्वर रंग की कार खड़ी दिखाई दी. पुलिस को देख कार में बैठे युवकों ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया. संदेह पर पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर कार से 452 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

सिरसा पुलिस ने 452 ग्राम चिट्टा के साथ 2 को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

पंजाब से हेरोइन तस्करी कर सिरसा ला रहे थे दोनों युवकःप्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक हेरोइन पंजाब से लेकर आए थे. इसे सिरसा और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान युवकों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

कोरोना के बाद से करनाल में बढ़े नशे के मरीज, महिलाओं में बढ़ रही लत, बीते 3 साल में दोगुने हुए मामले - DRUG ADDICTION CASES

ABOUT THE AUTHOR

...view details