सिरसाः हरियाणा सरकार की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में सिरसा सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 452 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार जब्त चिट्टे का अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 50 लाख से एक करोड़ तक है. दोनों तस्करों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से तस्करी गैंग में शामिल लोगों, सप्लायर, ग्राहक और नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी है.
पुलिस को देख भागने के फिराक में थे तस्करःडीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजय नाथ और राजेन्द्र नाथ निवासी वार्ड नंबर एक, नाथ वाला मोहल्ला रानियां के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की टीम के उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान एसबीआई बैंक वाली गली नजदीक सरकारी स्कूल कीर्ति नगर सिरसा की तरफ जा रहे थे. स्कूल के पास एक सिल्वर रंग की कार खड़ी दिखाई दी. पुलिस को देख कार में बैठे युवकों ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया. संदेह पर पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर कार से 452 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.