हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में धान की कटाई जारी, पराली प्रबंधन का किसानों को मिल रहा लाभ, सरकार की योजनाओं पर जानें क्या बोले किसान - SIRSA PADDY HARVESTING

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जिसका लाभ किसान को मिल रहा है.

Sirsa paddy harvesting
Sirsa paddy harvesting (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 28, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 12:15 PM IST

सिरसा:हरियाणा के सिरसा में अभी धान की कटाई जारी है. सरकरा और विभाग द्वारा पराली के अवशेषों को आग नहीं लगाने के प्रयास रंग लाए हैं. यही वजह है कि पिछले साल की तुलना में इस बार 50 फीसदी आगजनी के मामलों में कमी आई है. पराली जलाने के आंकड़े कम होने से जहां सिरसा में वायु प्रदूषण से राहत है, वहीं कृषि विभाग जिला प्रशासन के अधिकारी भी सुकून महसूस कर रहे हैं. हालांकि अभी धान का पिक सीजन आने को है. जिसको लेकर कृषि विभाग और जिला प्रशासन कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है. बल्कि किसानों को और भी जोश से जागरूक किया जा रहा है.

सिरसा में धान की बिजाई: कृषि उपनिदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज ने आग नहीं जलाने वाले किसानों का आभार भी व्यक्त किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान की बिजाई की गई है. पराली प्रबंधन को लेकर सरकार और विभाग की कोशिश रंग लाई है. बीते साल की तुलना में इस बार 50 फीसदी आगजनी के मामलों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाए गए थे. जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है.

'किसानों को किया जागरूक': उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपने फसलों के अवशेषों को आग नहीं लगाई है. उनका वह धन्यवाद करते हैं और वह किसान अन्य किसानों को भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पराली नहीं जलाई और सरकार के निर्देश पर पराली प्रबंधन किया है, सरकार की ओर से उसे प्रोत्साहित राशि से सम्मानित भी किया जाएगा. सुखदेव सिंह कंबोज ने सिरसा जिला के सभी किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है. जमीन में पराली रखने पर किसानों के एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

Sirsa paddy harvesting (Etv Bharat)

'सरकारी योजनाओं को किसानों को मिला लाभ': किसानों का कहना है कि हरियाणा सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी किसानों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई है. उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि मिल रही है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी बहुत से किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया था. इस साल भी लाभ मिल रहा है. किसानों ने बताया कि पिछले साल सरकार ने सीधी बिजाई पर भी अनुदान राशि करीब चार हजार रुपये देने का ऐलान किया था, जो कि ज्यादातर किसानों को मिले हैं. उन्होंने कहा कि शहर में पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए और किसानों के लाभ के लिए सरकार ने सराहनीय योजनाएं बनाई है.

ये भी पढ़ें:बढ़ते पराली केसों पर अब भिवानी प्रशासन की अनूठी पहल, जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें:इस बार पंजाब में 26 और हरियाणा में 17 प्रतिशत कम जली पराली, अगले 3 साल में जीरो बर्निंग का लक्ष्य

Last Updated : Oct 28, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details