हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 महीनों से लापता था मध्यप्रदेश का पवन, मानसिक रूप से है बीमार, सिरमौर पुलिस ने परिवार से मिलाया - MP Missing Pavan Found - MP MISSING PAVAN FOUND

Sirmaur Police Reunited missing Pawan with family: सिरमौर जिले में पच्छाद पुलिस ने एक लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिला दिया है. व्यक्ति बाहरी राज्य का रहने वाला है, जो कि पिछले कई महीनों से लापता था. पुलिस ने लापता व्यक्ति को परिवार के हवाले सौंप दिया है.

Sirmaur Police Reunited missing Pawan with family
सिरमौर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों से मिलाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:23 AM IST

सिरमौर: पिछले दिनों हिमाचल की सिरमौर पुलिस बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मामले को लेकर काफी विवादों में रही और इस मामले ने पुलिस विभाग की खूब किरकिरी भी करवाई. वहीं, अब पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए फिर से सबका दिल जीत लिया है. दरअसल खाकी ने महीनों से अपने घर से लापता मानसिक तौर पर बीमार एक व्यक्ति को उसके परिजनों तक पहुंचा दिया है. इससे जहां संबंधित व्यक्ति के परिजन सिरमौर पुलिस आभार व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, क्षेत्र में भी लोग पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं.

6 महीने से लापता था व्यक्ति

मामला सिरमौर जिले के पच्छाद पुलिस थाना का है. पच्छाद पुलिस थाना के एसएचओ मदन लाल ने बताया कि यहां पुलिस के प्रयास से बीते 6 महीने से अपने परिजनों से बिछड़ा मानसिक रोगी पवन अपने परिजनों के पास पहुंच गया है. स्थानीय थाना के एचएएसआई नरेश शर्मा की मेहनत रंग लाई और अपने परिवार से पिछड़े इस मानसिक रोगी युवक को उसके भाई को सौंप दिया गया.

मध्यप्रदेश का व्यक्ति हिमाचल में मिला

दरअसल सराहां बाजार में एक व्यक्ति काफी समय से घूम रहा था, जो बहुत कम बातचीत करता था. इसके बारे में 25 जुलाई को जायका भोजनालय में खाना खाने के दौरान भोजनालय के मालिक सुशील शर्मा ने एचएएसआई नरेश शर्मा को इसके बारे में जानकारी दी. सुशील शर्मा ने उन्हें बताया कि यह व्यक्ति अपने आप को मुरैना मध्य प्रदेश का बताता है. इस पर एचएएसआई ने थाना के एसएचओ से सलाह मश्वरा करने के बाद और करीब दो घंटे बातचीत करने पर उन्हें मालूम चला कि यह व्यक्ति पवन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के गांव टिकेटगड़ी का रहने वाला है. पच्छाद पुलिस थाना के एसएचओ मदन लाल ने बताया कि पवन को उसके भाई को सौंप दिया गया है.

परिजनों को सौंपा लापता व्यक्ति

जिसके बाद पुलिस ने संबंधित थाना व पंचायत के प्रधान गिरिराज से संपर्क किया. उन्होंने व्हाट्सएप पर उसकी फोटो भेजी, जिसके बाद उसकी शिनाख्त हो पाई. इसके बाद उसका भाई रविंद्र सिंह पच्छाद पुलिस थाना पहुंचा, जहां उसे जरूरी हिदायत देकर पवन को उसके हवाले कर दिया गया. वहीं, इस अवसर पर पवन के परिजनों ने एचएएसआई व पच्छाद पुलिस के सहयोग की प्रशंसा करते हुए इसके लिए आभार जताया. पच्छाद पुलिस थाना के एसएचओ मदन लाल ने बताया कि पवन को उसके भाई को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:पहाड़ी राज्य हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में कमाया 'पहाड़' जैसा नाम, फिर सरकारी स्कूलों को क्यों लगा 'ग्रहण'

ABOUT THE AUTHOR

...view details