सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला का मुख्यालय नाहन पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. पहले हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का वीडियो वायरल होना, फिर जंगल में एक नाबालिग लड़का-लड़की के शव मिलना और अब एक दुकानदार द्वारा ईद के मौके पर पशु की कुर्बानी की तस्वीरों को लेकर स्टेट्स अपलोड करने का मामला सामने आया है. इसके बाद व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों और एबीवीपी ने नाहन बाजार में जमकर हंगामा किया और सिरमौर एसपी को संबंधित मामले की तस्वीरों के साथ शिकायत पत्र सौंपा.
मामले को लेकर वीएचपी, बजरंग दल, एबीवीपी और कारोबारियों ने सिरमौर एसपी से शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि कथित पशु की कुर्बानी देने वाला आरोपी नाहन के छोटा चौक बाजार में कपड़े की दुकान करता है, जो यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. आरोप है कि विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक ने अपने स्टेट्स पर कथित गौवंश कुर्बानी देने की तस्वीरें लगाई है, जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है. इससे हिंदू समुदाय काफी आहत हुआ है.
वहीं, कथित पशु की कुर्बानी की तस्वीर वाली स्टेट्स को लेकर आरोपी युवक की दुकान पर खूब हंगामा किया गया. हालांकि मौके पर आरोपी युवक मौजूद नहीं था, लेकिन हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर दुकान को बंद करवा दिया. साथ ही पूरे बाजार में उन मालिकों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बाहरी राज्यों के लोगों को अपनी दुकान दे रखी है. उन्होंने बाहरी राज्यों के विशेष समुदाय के लोगों को तुरंत दुकान खाली करवाने को कहा.