हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कथित पशु कुर्बानी का फोटो सोशल मीडिया पर किया अपलोड! हिंदू संगठनों का हंगामा, SP ने दिए जांच के आदेश - Sirmaur News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 9:51 PM IST

सिरमौर जिला मुख्यालय में नाहन में एक दुकानदार ने ईद के मौके पर कथित पशु की कुर्बानी का फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाया. जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया. मामले में विश्व हिंदू संगठन, बजरंग दल और एबीवीपी सहित कारोबारी ने सिरमौर एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

सिरमौर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
सिरमौर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला का मुख्यालय नाहन पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. पहले हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी का वीडियो वायरल होना, फिर जंगल में एक नाबालिग लड़का-लड़की के शव मिलना और अब एक दुकानदार द्वारा ईद के मौके पर पशु की कुर्बानी की तस्वीरों को लेकर स्टेट्स अपलोड करने का मामला सामने आया है. इसके बाद व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों और एबीवीपी ने नाहन बाजार में जमकर हंगामा किया और सिरमौर एसपी को संबंधित मामले की तस्वीरों के साथ शिकायत पत्र सौंपा.

मामले को लेकर वीएचपी, बजरंग दल, एबीवीपी और कारोबारियों ने सिरमौर एसपी से शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि कथित पशु की कुर्बानी देने वाला आरोपी नाहन के छोटा चौक बाजार में कपड़े की दुकान करता है, जो यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. आरोप है कि विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक ने अपने स्टेट्स पर कथित गौवंश कुर्बानी देने की तस्वीरें लगाई है, जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है. इससे हिंदू समुदाय काफी आहत हुआ है.

वहीं, कथित पशु की कुर्बानी की तस्वीर वाली स्टेट्स को लेकर आरोपी युवक की दुकान पर खूब हंगामा किया गया. हालांकि मौके पर आरोपी युवक मौजूद नहीं था, लेकिन हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर दुकान को बंद करवा दिया. साथ ही पूरे बाजार में उन मालिकों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बाहरी राज्यों के लोगों को अपनी दुकान दे रखी है. उन्होंने बाहरी राज्यों के विशेष समुदाय के लोगों को तुरंत दुकान खाली करवाने को कहा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी मनीष बिरसांटा ने कहा कि एक युवक ने कथित गौवंश की कुर्बानी वाली फोटो अपने स्टेट्स पर अपलोड की है. जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस सिलसिले में एसपी सिरमौर को शिकायत की गई है. उन्होंने मामले में पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

वहीं, हिंदू संगठन से जुड़े स्थानीय व्यापारी शिव कुमार गर्ग ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है. शहर में पिछले 10 साल से दुकान करने वाले सहारनपुर के दुकानदार ने ईद के मौके पर कथित गौवंश की कुर्बानी की तस्वीरों को अपने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया है. इस देखने के बाद हिंदू समाज में बड़ा आक्रोश है. उन्होंने बाजार में सभी स्थानीय निवासियों से आग्रह किया गया है कि जिन लोगों ने विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बाहरी राज्यों के लोगों को अपनी दुकानें दे रखी है, वह उन्हें खाली करवाए. ऐसे लोग शहर के भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने इस मामले में शिकायत मिलने की जानकारी दी है. एसपी ने कहा, "शिकायत में ईद के मौके पर पशु की कुर्बानी देने की फोटो स्टेट्स पर लगाने की बात कही गई है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी नाहन को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि, यह मामला बाहरी राज्य का है, लेकिन व्यक्ति दुकान यहां करता है. लिहाजा मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया गया है".

ये भी पढ़ें:हरियाणा से आए पर्यटक ने कसोल में होटल कर्मचारी पर किया चाकू से हमला, मौके से हुआ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details