ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस की STF टीम ने SIU में शामिल 3 पुलिसकर्मियों के घरों में की रेड, जानें क्या था मामला - STF RAID IN UNA

ऊना जिले में हिमाचल पुलिस की STF टीम ने अपने ही विभाग के 3 पुलिसकर्मियों के घरों पर रेड की है. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल पुलिस की STF टीम की ऊना में रेड
हिमाचल पुलिस की STF टीम की ऊना में रेड (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:19 PM IST

ऊना: जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) में शामिल तीन कर्मचारियों के घर बीते रोज शुक्रवार को हिमाचल पुलिस की STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक टीम ने छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी में STF को तीनों पुलिसकर्मियों के घर से कुछ नहीं मिला. छापेमारी को लेकर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व ऊना से बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार व ऊना जिला पुलिस पर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा "बहुत ही दुखद बात है कि ऊना जिला फिरौती, खनन, अवैध कटान, और चिट्टा माफियाओं का अड्डा बन गया है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का इन माफियाओं को संरक्षण है. माफियाओं से महीने की फिरौती ली जा रही है और आज मामला यहां तक पहुंच गया कि प्रदेश सरकार को SIU में शामिल की गए पुलिस कर्मचारियों पर STF की टीम द्वारा रेड डलवानी पड़ी"

सतपाल सत्ती, बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

स्थानीय पुलिस पर विधायक ने लगाए आरोप

बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने स्थानीय पुलिस पर STF की छापेमारी की सूचना को लीक करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "स्थानीय पुलिस ने एसआईयू में शामिल तीन पुलिस कर्मचारियों को पहले ही छापेमारी की जानकारी दे दी. इसी वजह से पुलिसकर्मियों के घर में कुछ नहीं मिला"

सुखविंदर सरकार पर उठाए सवाल

सतपाल सत्ती ने सुखविंदर सरकार पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया "ऐसी क्या जरूरत पड़ी की पहले सरकार ने इन तीन पुलिस कर्मियों को SIU में लगाया और बाद में STF की टीम द्वारा इन्हीं पुलिस कर्मियों के घरों पर रेड डलवानी पड़ी. प्रदेश सरकार से मेरी अपील है कि स्थानीय पुलिस कर्मियों के फोन को खंगाला जाए."

बीजेपी विधायक सत्तपाल सत्ती ने ऊना में माफियाओं पर बोला हमला
बीजेपी विधायक सत्तपाल सत्ती ने ऊना में माफियाओं पर बोला हमला (ETV Bharat)

विधायक ने सीएम सुक्खू से सवाल करते हुए कहा "जिन कर्मियों को SIU में लगाया गया है उनके नाम ओडीआई में हैं और एक को तो डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. किस नेता ने इन कर्मियों का नाम शिमला पहुंचाया. इसकी भी जांच होनी चाहिए."

CBI को ट्रांसफर किया जाए केस

बीजेपी विधायक ने सीएम से अपील करते हुए कहा "ऊना जिले में चल रही अवैध गतिविधियों की जांच करवाने के लिए CBI को केस दिया जाए. स्थानीय पुलिस के बश की बात नहीं है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके."

पुलिस स्टेशन ऊना
पुलिस स्टेशन ऊना (फाइल फोटो)

ये था मामला

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया "कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर अमल में लाया गया है. जिला पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को पूर्ण सहयोग दिया. STF की टीम ने SIU में शामिल तीन पुलिस जवानों के घर सनोली, बीटन व संतोषगढ़ में दबिश दी. तीनों जगह छापेमारी के दौरान एसटीएफ को कोई अवांछित वस्तु बरामद नहीं हुई. STF ने मैहतपुर के वॉर्ड नंबर-2 में विशाल चंदेल नामक व्यक्ति के घर दबिश देते हुए 19.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है" बता दें कि STF ने पुलिसकर्मियों के घर दबिश क्यों दी. इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: कंधों पर बिठाकर सिरमौर ने अपने 'लाडले' IPS को कहा अलविदा, गाजे बाजे के साथ किया विदा

ऊना: जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) में शामिल तीन कर्मचारियों के घर बीते रोज शुक्रवार को हिमाचल पुलिस की STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक टीम ने छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी में STF को तीनों पुलिसकर्मियों के घर से कुछ नहीं मिला. छापेमारी को लेकर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व ऊना से बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार व ऊना जिला पुलिस पर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा "बहुत ही दुखद बात है कि ऊना जिला फिरौती, खनन, अवैध कटान, और चिट्टा माफियाओं का अड्डा बन गया है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का इन माफियाओं को संरक्षण है. माफियाओं से महीने की फिरौती ली जा रही है और आज मामला यहां तक पहुंच गया कि प्रदेश सरकार को SIU में शामिल की गए पुलिस कर्मचारियों पर STF की टीम द्वारा रेड डलवानी पड़ी"

सतपाल सत्ती, बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

स्थानीय पुलिस पर विधायक ने लगाए आरोप

बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने स्थानीय पुलिस पर STF की छापेमारी की सूचना को लीक करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "स्थानीय पुलिस ने एसआईयू में शामिल तीन पुलिस कर्मचारियों को पहले ही छापेमारी की जानकारी दे दी. इसी वजह से पुलिसकर्मियों के घर में कुछ नहीं मिला"

सुखविंदर सरकार पर उठाए सवाल

सतपाल सत्ती ने सुखविंदर सरकार पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया "ऐसी क्या जरूरत पड़ी की पहले सरकार ने इन तीन पुलिस कर्मियों को SIU में लगाया और बाद में STF की टीम द्वारा इन्हीं पुलिस कर्मियों के घरों पर रेड डलवानी पड़ी. प्रदेश सरकार से मेरी अपील है कि स्थानीय पुलिस कर्मियों के फोन को खंगाला जाए."

बीजेपी विधायक सत्तपाल सत्ती ने ऊना में माफियाओं पर बोला हमला
बीजेपी विधायक सत्तपाल सत्ती ने ऊना में माफियाओं पर बोला हमला (ETV Bharat)

विधायक ने सीएम सुक्खू से सवाल करते हुए कहा "जिन कर्मियों को SIU में लगाया गया है उनके नाम ओडीआई में हैं और एक को तो डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. किस नेता ने इन कर्मियों का नाम शिमला पहुंचाया. इसकी भी जांच होनी चाहिए."

CBI को ट्रांसफर किया जाए केस

बीजेपी विधायक ने सीएम से अपील करते हुए कहा "ऊना जिले में चल रही अवैध गतिविधियों की जांच करवाने के लिए CBI को केस दिया जाए. स्थानीय पुलिस के बश की बात नहीं है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके."

पुलिस स्टेशन ऊना
पुलिस स्टेशन ऊना (फाइल फोटो)

ये था मामला

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया "कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर अमल में लाया गया है. जिला पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को पूर्ण सहयोग दिया. STF की टीम ने SIU में शामिल तीन पुलिस जवानों के घर सनोली, बीटन व संतोषगढ़ में दबिश दी. तीनों जगह छापेमारी के दौरान एसटीएफ को कोई अवांछित वस्तु बरामद नहीं हुई. STF ने मैहतपुर के वॉर्ड नंबर-2 में विशाल चंदेल नामक व्यक्ति के घर दबिश देते हुए 19.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है" बता दें कि STF ने पुलिसकर्मियों के घर दबिश क्यों दी. इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें: कंधों पर बिठाकर सिरमौर ने अपने 'लाडले' IPS को कहा अलविदा, गाजे बाजे के साथ किया विदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.