मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली की नाजुक सड़कों पर आ रहा है बल, नहीं सह पा रही हैं ट्रैक्टर का भार - SINGRAULI ROAD SUNKEN

सिंगरौली नगर निगम के वार्ड संख्या 40 में एक सड़क धंस गई. सड़क सीमेंट लदे ट्रैक्टर का भार नहीं सह सकी.

SINGRAULI TRACTOR WHEEL STUCK on ROAD
सिंगरौली में धंस गई सड़क (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 5:02 PM IST

सिंगरौली:मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली, जिसका चयन स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हुआ है. शहर को स्मार्ट बनाने का प्लान तैयार किया गया था. शासन-प्रशासन के अनुसार साल 2026 तक सिंगरौली को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करना है. लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जिसने प्रशासन के इस दावे और लक्ष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इस तस्वीर को देखकर मिशन स्मार्ट सिटी के प्रोग्रेस रेट का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सीमेंट लदे ट्रैक्टर का पहिया धंसा

दरअसल, सिंगरौली नगर निगम के वार्ड संख्या 40 में डीएवी रोड की पैचिंग हो रही है. इसके लिए 54 लाख रुपये का टेंडर हुआ था. ठेकेदार ने तो सड़क बना दी लेकिन वो तय मानकों के अनुरूप थी या नहीं, इसका शायद किसी को नहीं पता था. अब उसी नवनिर्मित सड़क पर सीमेंट लदी एक ट्रैक्टर ट्राली का पहिया धंस गया. जिससे ट्रैक्टर एक तरफ झुक गया. गनीमत रही की वह पलटा नहीं. हालांकि ड्राइवर ट्रैक्टर को झुकता देख कूद गया था.

सीमेंट की बोरी से लदा ट्रैक्टर धंसा (ETV Bharat)

सिंगरौली में मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज, 60 करोड़ में मिलेंगी जमकर सुविधाएं

सिंगरौली में मृत महिला कर रही तालाब की खुदाई, हर महीने हो रहा पैसे का भुगतान

कुछ दिनों पहले बनी थी सड़क

नगर निगम द्वारा बनाई गई जिस सड़क पर ट्रैक्टर धंसा है वह कुछ दिनों पहले ही बनाई गई थी. इस घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा है. उनका कहना है यह भ्रष्टाचार का परिणाम है कि अभी कुछ दिनों पहले बनी सड़क एक ट्रैक्टर के भार को भी नहीं सहन कर सकी. वहीं, इस मामले में नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details