सिंगरौली:जिले के माड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्योंकि माडा क्षेत्र के जंगलों में बाघिन का मूवमेंट देखा गया है. वहीं इस पूरे मामले पर डीएफओ अखिल बंसल ने बताया कि, ''कुछ दिन पहले ही सीधी जिले के संजय गांधी रिजर्व टाइगर एरिया से एक बाघिन सिंगरौली जिले के माड़ा इलाके में घुस आई है.'' उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बेवजह जंगल की ओर न जाने को कहा है. साथ ही बताया कि बाघिन के गले में लगी कालर आईडी के आधार पर लोकेशन ट्रेस की जा रही है. सीधी और सिंगरौली जिले की टीमें भी पूरी मॉनिटरिंग कर रही हैं.
संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भागी बाघिन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के माडा रेंज में बीते दिनों एक बाघिन का मूवमेंट देखा गया है. जिससे माडा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. बताया जा रहा है सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भाग कर एक बाघिन सिंगरौली जिले के माड़ा रेंज के साजापानी, नाड़ो, रौंदी, लंघडोल सहित कई गांव में पिछले 5 दिनों से मूवमेंट कर रही है. साथ ही फॉरेस्ट विभाग द्वारा गांव-गांव मुनादी कराकर लोगों को बाघिन के खतरे से आगाह किया गया है.