मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फुर्र हुई भगोड़न बाघिन सिंगरौली में, संजय गांधी टाइगर रिजर्व के अधिकारी खोज में जुटे - SINGRAULI TIGRESS MOVEMENT

सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भागकर एक बाघिन सिंगरौली पहुंच गई. जिससे दर्जनों गांवों के लोग दहशत में हैं.

SINGRAULI tigress MOVEMENT
सिंगरौली में बाघ का मूवमेंट (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 6:31 AM IST

Updated : Feb 10, 2025, 10:34 AM IST

सिंगरौली:जिले के माड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. क्योंकि माडा क्षेत्र के जंगलों में बाघिन का मूवमेंट देखा गया है. वहीं इस पूरे मामले पर डीएफओ अखिल बंसल ने बताया कि, ''कुछ दिन पहले ही सीधी जिले के संजय गांधी रिजर्व टाइगर एरिया से एक बाघिन सिंगरौली जिले के माड़ा इलाके में घुस आई है.'' उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बेवजह जंगल की ओर न जाने को कहा है. साथ ही बताया कि बाघिन के गले में लगी कालर आईडी के आधार पर लोकेशन ट्रेस की जा रही है. सीधी और सिंगरौली जिले की टीमें भी पूरी मॉनिटरिंग कर रही हैं.

संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भागी बाघिन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के माडा रेंज में बीते दिनों एक बाघिन का मूवमेंट देखा गया है. जिससे माडा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. बताया जा रहा है सीधी के संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भाग कर एक बाघिन सिंगरौली जिले के माड़ा रेंज के साजापानी, नाड़ो, रौंदी, लंघडोल सहित कई गांव में पिछले 5 दिनों से मूवमेंट कर रही है. साथ ही फॉरेस्ट विभाग द्वारा गांव-गांव मुनादी कराकर लोगों को बाघिन के खतरे से आगाह किया गया है.

संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भाग सिंगरौली पहुंची बाघिन (ETV Bharat)

कालर आईडी के आधार पर लोकेशन ट्रेस की जा रही
जैसे ही माडा क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट देखा गया तत्पश्चात DFO अखिल बंसल के निर्देश पर वन विभाग के रेंजर हर्षित मिश्रा ने गश्त कर आबादी वाले इलाकों में मुनादी करवाकर लोगों को आगाह किया है. बाघिन के गले में डली कालर आईडी के आधार पर उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है. सीधी जिले की टीम भी पूरी मॉनिटरिंग कर रही है. दोनों जिलों के फॉरेस्ट अमला की 6 टीमों में 30 लोग शामिल हैं, जो बाघिन की लोकेशन के साथ एक्टिव हैं.

डर के साए में दर्जनों गांव के लोग
जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में दहशत फैल गई. स्थिति यह है कि दर्जनों गांव के लोग रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं. चाहे छात्र हों, राहगीर हों, या बाइक सवार लोग हों सभी डर के साए में जीने को मजबूर हैं. शाम के पहले ही आसपास के गांवों की सड़कें सूनी हो जा रही हैं. फिलहाल हर कोई खौफ में जी रहा है और बाघिन के पकड़े जाने का इंतजार कर रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2025, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details