सिंगरौली।शहर में बीते दिनों एक दुकान से चोरी हुई थी. इसकी शिकायत मोरवा थाने में दुकानदार ने की थी. मोरवा थाना की पुलिस ने 5 दिन के भीतर चोर गिरोह को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया. इन चोरों के पास से पुलिस ने 32 नग मोबाइल समेत किराना सामान एवं 3 लाख 10 हजार रुपए नगद भी बरामद किए हैं. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने प्रेस वार्ता आयोजित कर चोरी के घटनाक्रम के साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी.
किराना दुकान में घुसे चोर, मोबाइल भी चुराए
बता दें कि इसी माह 26 अगस्त को विकास गुप्ता ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि चोरों द्वारा सांईं नगर मेढौली स्थित उसकी किराना दुकान में सेंधमारी की गई. बिक्री हेतु रखा हुआ किराना का सामान एवं 25 नग मोबाइल चोरी कर ले गये. इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी मोरवा ने टीमें बनाकर आरोपियों की विभिन्न जगहों पर तलाश की. विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 30 अगस्त को सुबह आदर्श गंगा स्कूल के पास से चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |