सिंगरौली: शनिवार को सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में 4 शव मिलने की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है. घटना स्थल से पुलिस को कुछ आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं. इस मामले में रीवा डीआईजी ने जानकारी देने वाले को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली है.
पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम
घटना के दो दिन बाद भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक ऐसा कोई खास सुराग पुलिस को नहीं मिला है. रीवा डीआईजी साकेत पांडेय ने इस मामले में जानकारी देने वाले को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि "मृतकों में शामिल सुरेश प्रजापति का ही ये घर था जहां वो और उसके एक खास दोस्त के अलावा दो और लोग मौजूद थे. सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है."
'मृतक था हिस्ट्रीशीटर बदमाश'
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक सेप्टिक टैंक में 4 लोगों के शव मिले थे. इस मामले में रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडेयने घटनाक्रम के जल्द खुलासे की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि "सुरेश प्रजापति विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. साल 2018 में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. उस पर अवैध हथियार रखने समेत मारपीट और चोरी के करीब 8 मामले पंजीबद्ध हैं."