मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशु तस्करों की क्रूरता! ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरे थे मवेशी, पुलिस ने इस तरह किया रेस्क्यू - animal smuggling truck caught - ANIMAL SMUGGLING TRUCK CAUGHT

सिंगरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक पशु तस्करी करते ट्रक वाहन को पकड़ा है. वाहन से 21 नग भैंसे बरामद की गई हैं. ट्रक ड्राइवर और पशु तस्कर मौके पर से फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

Singrauli police caught animal smuggling truck
सिंगरौली पुलिस ने पशु तस्करी कर रहे ट्रक को पकड़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 3:19 PM IST

सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस ने पशु तस्करी करते हुए ट्रक वाहन को पकड़ा है जिसमें 21 नग पशु भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निगरानी करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को पीछा करते देख ड्राइवर और पशु तस्कर ट्रक खड़ा कर फरार हो गए. पुलिस ने ट्रक वाहन को जब्त कर लिया जिसमें 21 नग पशु बरामद किए गए. पुलिस ट्रक नंबर अन्य जानकारी के माध्यम से तस्करों की जांच में जुटी हुई है.

पशुओं की तस्करी की मिली थी सूचना

पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ या उत्तर प्रदेश के रास्ते पशुओं की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद सिंगरौली के कोतवाली थाने की पुलिस ने जांच शुरू किया. शनिवार को देर रात तक सड़कों पर निगरानी रखी गई. इसी बीच संदिग्ध ट्रक का पीछा किया गया. पुलिस को पीछा करते देख आरोपी ट्रक खड़ा कर भाग गए. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया. ट्रक में बर्बरता के साथ 21 नग भैंस बंधे पाए गए.

जियावन थाना क्षेत्र से जब्त किया ट्रक

मुखबिर की सटीक सूचना पर एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी सुदेश तिवारी ने टीम गठित कर जांच शुरू किया. बैढ़न क्षेत्र से जा रहे आयशर कंपनी के वाहन, ट्रक नंबर MP 66 G 1778 का पीछा किया गया. वाहन में पशुओं को कोतवाली के रास्ते सीधी की ओर ले जा रहा था. कोतवाली पुलिस की टीम, डायल 100 और जियावान पुलिस ने नाकाबंदी कर जियावन थाना क्षेत्र से ट्रक को जब्त किया.

ये भी पढ़ें:

जंगली जानवर के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ, हुई दर्दनाक मौत

विदिशा में चेकिंग के दौरान मिले गहने व नगदी, रसीद दिखाने के बाद भी जब्ती से भड़के व्यापारी

पशु तस्करों का पता लगाने में जुटी पुलिस

कोतवाली थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि"जैसे ही पशु तस्करों ने पुलिस को वहां आते देखा वैसे ही ड्राइवर समेत अन्य पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ट्रक नंबर की मदद से वाहन मालिक और पशुओं को ले जाने की जगह की जांच कर रही है. पुलिस को वाहन से 21 नाग भैंस बरामद हुए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details