सिंगरौली. जिले के मोरवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक मामूली विवाद में कार चालक ने 3 लोगों को कार से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक पूर्व में एक्सिडेंट का मामला दर्ज किया गया था पर वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 बढ़ाकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
सामने आया घटना का खौफनाक वीडियो
पुलिस के मुताबिक 3 युवकों से कार चालक की इस बात पर कहा सुनी हो गई थी कि उनमें से एक ने कार पर हाथ रख दिया था. इसी बीच कार चालक अपने साथियों के साथ कार में बैठा और कार रिवर्स लेकर सड़क पर खड़े तीनों युवकों को कुचलने का प्रयास किया. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे कार की जोरदार टक्कर से युवक दूर जाकर गिरे.
Read more - |