सिंगरौली।मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला ऊर्जाधानी के नाम से पहचाना जाता है. कोयल, खान और खनिज संपदाओं की वजह से देशभर में सिंगरौली का नाम विख्यात है. सिंगरौली जिला पावर हब के लिए प्रसिद्ध है. इसी जिले के एक गांव की तस्वीर आपको हैरान कर देगी. जहां आजादी के 75 वर्षों बाद भी बिजली, पानी और सड़क की सुविधाओं से लोग मोहताज हैं. इन समस्याओं के बीच अपना गुजारा करने के लिए आदिवासी लोग मजबूर हैं. इस गांव से सड़क पर पहुंचने के लिए लोगों को दो-तीन किलोमीटर पैदल चक्कर जाना पड़ता है.
इस गांव में 400 बैगा आदिवासी रहते हैं
जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर बसा उतानी पाठ गांव में करीब 400 बैगा आदिवासी रहते हैं. ये गांव नादों ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, लेकिन आज भी ये गांव विकास की मुख्यधारा में आने के लिए जद्दोदहद कर रहा है. इस गांव के रहवासियों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी की है. लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर का सफर तय करके नदी से पानी लाना पड़ता है. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि पानी लाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर दूर नदी में जाते हैं. गांव मे न तो सड़क है और न बिजली है.
ये खबरें भी पढ़ें... |