इस बार धर्म विरोधियों को ठिकाने लगा देगी जनता, लोकसभा चुनाव को लेकर सिंगरौली में बोले एमपी के सीएम मोहन यादव - Loksabha elections 2024
Cm Mohan Yadav in Singrauli : सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ' जिस तरह से 500 सालों की तपस्या को अपमानित करने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है उसे जनता माफ नहीं करने वाली.'
सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली (Singrauli) जिले में गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) का सीएम बनने के बाद पहला दौरा हुआ. सीएम मोहन यादव ने 1 किलोमीटर का रोड शो करते हुए एनसीएल ग्राउंड बिलौजी पहुंचे जहां पर उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने सिंगरौली वासियों को 253 करोड़ रु के विकास कार्यों की सौगात दी जिसका भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया गया.
लोकसभा प्रत्याशी के लिए की अपील
इस दौरे को लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) प्रचार का चुनावी दौरा भी माना जा रहा है. दरअसल, सीएम मोहन यादव ने सीधी लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा को मंच पर बुलाकर मोदी जी के किए गए कार्यों को गिनाकर बड़े वोटों से चुनाव जीताने की अपील की. यहां सीएम ने कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा और कहा की इस बार जनता धर्म विरोधियों को ठिकाने लगा देगी माफ नहीं करेगी
सिंगरौली को 253 करोड़ रु के विकास कार्यों की सौगात
सीएम बनने के बाद पहली बार सिंगरौली दौरे पर आए एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने गुरुवार को विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने सिंगरौली जिले के वासियों को 73 विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की सौगात देते हुए 253 करोड़ के लागत का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया. इसके साथ-साथ सीएम ने 59 करोड़ की राशि स्वसहायता समूहों को लाभ के रूप में वितरित की.
धर्म विरोधियों को इस बार चुनाव में जनता लगाएगी ठिकाने : सीएम
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ' जिस तरह से 500 सालों की तपस्या को अपमानित करने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है उसे जनता माफ नहीं करने वाली. जब 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी को निमंत्रण दिया गया, बुलावा भेजा गया, उसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के नेता 145 करोड़ जनता का अपमान करते हुए कार्यक्रम में नहीं पहुंचे और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकरा दिया, जिसके लिए इन्हें जनता कभी माफ नहीं करने वाली. इन धर्म विरोधियों को ठिकाने लगाने का कार्य इस चुनाव में जनता जरूर करेगी. प्रभु श्री राम के पैदा होने का प्रमाण मांगने वाली राजनीतिक पार्टी को जानता भी इस बार जवाब देगी और धर्म विरोधियों को ठिकाने लगाने का कार्य करेगी.
370 के नारे को हर बूथ तक पहुंचाएंगे : सीएम
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, ' इस बार लोकसभा चुनाव में 370 का जो नारा है उसे सफल करने के लिए हर एक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता 370 वोट बढ़ाएंगे और मोदी जी को लाने का जो संकल्प है उसे पूरा करने का कार्य करेंगे. जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो 370 का नारा है वह इस बार लोकसभा चुनाव में सफल हो सके और विकास पुरुष नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनकर आएं और देश का गौरव सम्मान बढ़ाने का कार्य करें.'