सिंगरौली। एक तरफ मार्च के आखिरी महीने में सूर्यदेव ने पारा बढ़ाया हुआ. इसी ऐसी तपती गर्मी के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी दिल्ली में बीती शाम से सियासी पारा भी हाई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बीती रात ED ने गिरफ्तार किया है. अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में आप कार्यकर्ता सड़कों पर निकलकर विरोध जता रहे हैं. वहीं एमपी के सिंगरौली जिले में भी आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.
दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी से MP में नाराजगी, भड़की आप महापौर ने बताया तानाशाही - singrauli aap workers protest - SINGRAULI AAP WORKERS PROTEST
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एमपी के सिंगरौली में महापौर रानी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं संग विरोध जताया और बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 22, 2024, 4:51 PM IST
|Updated : Mar 22, 2024, 5:18 PM IST
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तानाशाह बताया है. रानी अग्रवाल ने कहा कि 'जिस तरह से प्रवर्तन निदेशालय ने बगैर सबूत के अकारण ही गिरफ्तार किया है. यह पूरी तरह से गैर लोकतांत्रिक है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराकर ED को आगे करके उनकी लोकप्रियता को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. जो बिल्कुल गलत है. आम आदमी का हर कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेगा.'
सिंगरौली में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रानी अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद जैन को रिहा करके पीएम मोदी चुनाव लड़ें, उनको पता चल जाएगा की जनता किसके साथ है. आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है. जनता उसके साथ है. आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. बता दें सिंगरौली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय बैढ़न के अंबेडकर चौक पर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल को रिहा करो के नारे लगाए. बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी की.