सिंगरौली:फीस न जमा होने के चलते एक निजी स्कूल संचालक ने 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. उनके अभिभावक बच्चों के साथ कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंच गए. कलेक्टर ने मामला सुन तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके अलावा बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में दाखिला कराने को कहा.
कलेक्टर न शिकायत सुन तुरंत लिया एक्शन
मामला सिंगरौली जिले के खुटार थाना क्षेत्र का है. जहां एक निजी स्कूल के प्राचार्य ने फीस बकाया होने के कारण 4 बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था. बच्चों के अभिभावक उनको लेकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के पास गए. अभिभावकों ने कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंपा. जिसमें लिखा था, हम किसान हैं, पैसे नहीं होने की वजह से बच्चों की फीस नहीं जमा कर पाए थे, जिस वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. हमने प्राचार्य से एक महीने का समय मांगा था, लेकिन वे नहीं माने.