मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में बकरे की बलि चढ़ाने गया था परिवार, तभी बालक के साथ हो गया हादसा, जानिए पूरा मामला - CHILD DIED DUE TO DROWNING - CHILD DIED DUE TO DROWNING

सिंगरौली जिले के वर्दी गांव में एक 11 वर्षीय बालक की गोपद नदी में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग अपने गांव वर्दी से परिजनों के साथ बलि का बकरा चढ़ाने के लिए गया हुआ था. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया. पुलिस और एसडीआरएफ ने 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बालक के शव को बरामद किया.

A CHILD DIED DUE TO DROWNING
सिंगरौली में बकरे की बलि चढ़ाने गया था परिवार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 8:30 AM IST

Updated : May 3, 2024, 2:16 PM IST

सिंगरौली। जिले के चितरंगी तहसील के वर्दी गांव की गोपद नदी में 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला. मृतक अपने परिजनों के साथ मनौती का बकरा बलि चढ़ाने के उद्देश्य से वर्दी आया हुआ था. जहां पूजा अर्चना के दौरान नहाने चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों के साथ आया था बकरे की बलि चढ़ाने

11 वर्षीय बालक नंदलाल बसर, ग्राम वर्दी परसोना पुलिस चौकी खुटार का निवासी बताया जा रहा है. जो अपने परिजनों के साथ पिकअप वाहन में सवार होकर वर्दी गांव में स्थित देवी मनौती के लिए बकरे की बलि देने के लिए आया था. पूजा अर्चना के बाद जैसे ही वह गोपद नदी में नहाने के लिए गया तो वापस नहीं आया और पानी में डूब गया. परिजनों के द्वारा सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. फिर लगातार 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद मृतक का शव बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:

सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

सुख-सुविधाओं का लालच देकर धर्म परिवर्तन, सिंगरौली में गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

तेज बहाव में बह गया

11 वर्षीय बालक जैसे ही गोपद नदी में नहाने के लिए उतरा और पानी के तेज बहाव में वह बह गया. थोड़ी देर बाद जब परिजनों को नहीं दिखा. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को बरामद किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बालक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : May 3, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details