अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2024 के तहत गुरुवार को 'बॉलिवुड सेलिब्रिटी नाइट' कार्यक्रम में पद्मश्री कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि मेले में सुबह 10.30 बजे महिलाओं की मटका रेस होगी.
उन्होंने बताया कि सुबह 11.30 बजे से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शिल्पग्राम में हैंडीक्राफ्ट बाजार सुबह 11 बजे से जारी है. वहीं, मेला ग्राउंड पर शाम 4 बजे सेंड आर्टिस्ट अजय रावत की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इसी प्रकार तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर महाआरती का आयोजन होगा. पुष्कर मेला ग्राउण्ड पर शाम 7 बजे 'बॉलिवुड सेलिब्रिटी नाइट' में पद्मश्री कैलाश खेर की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. बता दें कि पद्मश्री कैलाश खेर पहले भी कई बार पुष्कर मेले में अपने सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुके है.