नई दिल्ली:जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे... गाने के गायक और प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने वाले बयान से यूटर्न ले लिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कांग्रेस में शामिल होने से इनकार किया है. मित्तल ने आगे कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है. सभी सनातनी भाई-बहन भी मुझे बहुत प्यार करते हैं. पिछले दो दिनों से सभी लोग परेशान हैं. इसके लिए क्षमा चाहता हूं. कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को वापस लेता हूं. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे. अगर आज मैं टूट जाऊंगा तो कल और लोग टूटेंगे.
हम सब राम के थे, राम के हैं राम के रहेंगेःउन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरे कांग्रेस में जाने से इतने लोग टूट जाएंगे. हम सब राम के थे. राम के हैं और राम के रहेंगे. एक बार फिर से मैं माफी मांगता हूं. अपने तो अपने ही होते हैं. जब कोई अपना गलती करता है तो उसे समझाने वाले भी अपने ही होते हैं. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है. मैंने अपने फैसले को वापस ले लिया है. आप सब मुझे इसी तरीके से प्यार करें, मुझसे जुड़े रहे और सभी देश की सेवा करते रहें. मैं एक बार फिर से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं.
मनोज तिवारी के साथ की फोटो आई सामनेः इन सब खबरों के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ प्रसिद्ध भजन गायक की एक फोटो भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी की वजह से कन्हैया मित्तल वापस आए हैं.