दिल्ली

delhi

'राम के हैं राम के रहेंगे', कांग्रेस में नहीं जाएंगे, भजन गायक कन्हैया मित्तल का यूटर्न - Kanhaiya Mittal apologized

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 6:49 PM IST

Kanhaiya Mittal apologized for his statement: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में जाने वाले बयान से यूटर्न ले लिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे. जानिए पूरा मामला....

कन्हैया मित्तल ने अपने चाहने वालों से मांगी माफी कहा नहीं जाएंगे कांग्रेस में
कन्हैया मित्तल ने अपने चाहने वालों से मांगी माफी कहा नहीं जाएंगे कांग्रेस में (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे... गाने के गायक और प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने वाले बयान से यूटर्न ले लिया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कांग्रेस में शामिल होने से इनकार किया है. मित्तल ने आगे कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है. सभी सनातनी भाई-बहन भी मुझे बहुत प्यार करते हैं. पिछले दो दिनों से सभी लोग परेशान हैं. इसके लिए क्षमा चाहता हूं. कांग्रेस ज्वाइन करने की बात को वापस लेता हूं. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी सनातनी का भरोसा टूटे. अगर आज मैं टूट जाऊंगा तो कल और लोग टूटेंगे.

हम सब राम के थे, राम के हैं राम के रहेंगेःउन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरे कांग्रेस में जाने से इतने लोग टूट जाएंगे. हम सब राम के थे. राम के हैं और राम के रहेंगे. एक बार फिर से मैं माफी मांगता हूं. अपने तो अपने ही होते हैं. जब कोई अपना गलती करता है तो उसे समझाने वाले भी अपने ही होते हैं. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है. मैंने अपने फैसले को वापस ले लिया है. आप सब मुझे इसी तरीके से प्यार करें, मुझसे जुड़े रहे और सभी देश की सेवा करते रहें. मैं एक बार फिर से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं.

मनोज तिवारी के साथ की फोटो आई सामनेः इन सब खबरों के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ प्रसिद्ध भजन गायक की एक फोटो भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी की वजह से कन्हैया मित्तल वापस आए हैं.

क्या है पूरा मामलाः दरअसल, हाल में कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में जाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि वह कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा में चुनाव लड़ सकते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी. इस दौरान खुद कन्हैया मित्तल ने कहा था कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लायेंगे गाना यूपी के सीएम योगी के लिए गाया था बीजेपी के लिए नहीं. बताया जा रहा था कि हरियाणा में टिकट नहीं मिलने की वजह से कन्हैया मित्तल बीजेपी से नाराज थे और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने की इच्छा जताई थी.

ये भी पढ़ें : बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आए मैसेज में लिखा- कांग्रेस छोड़ दो, नहीं तो.

ये भी पढ़ें :देहरादून में कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल ने छेड़ा 'राम राग', राममय हुआ उत्तराखंड

Last Updated : Sep 10, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details