शिमला:बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है. अपनी बेबाकी के कारण ही वो कई बार दूसरों के निशाने पर भी रहती हैं. अब पंजाब के मशहूर पॉप सिंगर जसबीर जस्सी ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को खुली धमकी दी है. उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सरेआम एक्ट्रेस की आलोचना की और पंजाब के खिलाफ कुछ भी बुरा ना बोलने की चेतावनी दी.
पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने इंटरव्यू में कहा कि,'मुझे अब यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि वो पंजाब को बहुत अधिक निशाना बना रही है. वह एक बार दिल्ली में मेरी कार में मेरे और मेरी दोस्त के साथ नशे में धुत हो गई थी और उसका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था. उसने जितनी मात्रा में शराब और नशीली दवाओं का सेवन किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने ऐसा किया होगा. अगर उसने पंजाब के बारे में बात करना बंद नहीं किया तो मैं उसकी सारी कहानियां उजागर कर दूंगा. वो सार्वजनिक रूप से किसी महिला का नाम नहीं लेना चाहते और उसे शर्मिंदा नहीं करना चाहते, लेकिन पंजाब के खिलाफ उनकी टिप्पणियां और तंज अब नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं जिन पर कार्रवाई होना जरुरी है. जितना नशे का प्रचार कंगना ने किया है उतना किसी ने नहीं किया.'