चंडीगढ़:चंडीगढ़ के सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट होने वाला था. हालांकि अब कॉन्सर्ट सेक्टर-34 में नहीं बल्कि सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसे में पहली बार चंडीगढ़ के सेक्टर 25 का रैली ग्राउंड कॉन्सर्ट के लिए इस्तेमाल होगा. ऐसा पिछले दिनों हुए कॉन्सर्ट में हंगामें को देखते हुए किया गया है. यानी कि 21 दिसंबर को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट सेक्टर 25 में होगा.
इसलिए शो को किया गया शिफ्ट:दरअसल कुछ दिनों पहले ही करण औजला और दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर हुई परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने इस शो को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को डीसी निशांत यादव ने आयोजक और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में इस बात पर सहमति पर बनी कि सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में शो का आयोजन होगा.
सामाजिक संगठनों ने की थी मांग: पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ के शो केआयोजकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसे देखते सेक्टर-34 के पार्षद और शहर के अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से सेक्टर-34 की जगह को बदलने की मांग की गई थी. इसके लिए चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव के पास चंडीगढ़ के अलग-अलग संगठनों ने गुहार लगाई गई थी कि पंजाबी गायकों के कॉन्सर्ट शहर के बाहरी इलाके में करवाया जाए, क्योंकि इन कॉन्सर्ट के कारण शहरवासियों को शहर में जाम की स्थिति के साथ-साथ अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इसके साथ ही कॉन्सर्ट के आयोजकों की ओर से चंडीगढ़ डीसी को रिवाइज बुकिंग का एजेंडा भी जमा करवाया गया है.