उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गायिका, अभिनेत्री और यूट्यूबर मल्लिका राजपूत का कमरे में मिला शव, पीएम मोदी पर किताब लिख आई थीं चर्चा में

मशहूर गायिका और फिल्म अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव घर के कमरे में मिला है.

ि्
ि्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 7:40 PM IST

मशहूर गायिका और फिल्म अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

अमेठी:सुल्तानपुर में मशहूर गायिका और फिल्म अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मल्लिका का शव उनके कमरे में मिला है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

मल्लिका पीएम मोदी पर किताब लिख चर्चा में आईे थीं.

गायिका का शव मंगलवार को सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड स्थित आवास पर कमरे में मिला है. कुछ देर बाद ही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. कमरे में मल्लिका का शव पाया गया. फिलहाल यही बताया जा रहा है कि गायिका ने खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस हालात को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में गायिका के परिजनों से भी बात की है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह का मामला सामने आया है. पुलिस ने घरवालों से जानकारी लेने के बाद मल्लिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस घटना के कारणों और हालात का गंभीरता से परीक्षण कर रही है. वहीं, गायिका की मौत की जानकारी से उनके प्रशंसकों में गहरी निराशा और शोर है. कोतवाली नगर प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला सुसाइड का ही लग रहा है. पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा.

'यारा तुझे...' में गायक शान के साथ आई थीं नजर

बता दें कि मल्लिका राजपूत के गाने यू-ट्यूब पर काफी सर्च किए जाते हैं. मल्लिका राजपूत का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना है 'यारा तुझे...' है, जो उन्होंने गायक शान के साथ गाया था. इसके वीडियो में उन्होंने शान के साथ अभिनय भी किया है.

मां ने रोते हुए कहा- कब क्या हो गया, कुछ पता नहीं चला

मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने रोते हुए बताया कि हम लोग लेटे हुए थे. कब क्या हो गया, कुछ पता नहीं चला. पहले दरवाजा बंद किए हुए थी. उसके बाद दरवाजा खोलकर चिपका दिया. लाइट भी जल रही थी. खिड़की से झांका तो पता चला. कहा कि घर में कोई ऐसी बात नहीं थी. जो प्रायः घर में होता रहता था।

पीएम मोदी पर लिखी थी किताब

40 वर्षीय मल्लिका राजपूत की प्रारंभिक शिक्षा केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से हुई थी. हायर एजुकेशन के लिए वे लखनऊ चली गईं. इन्होंने वकालत की भी पढ़ाई कर रखी थी. बीते कुछ महीनों से मलिका लाइम लाइट से दूर हो गई थीं. मल्लिका राजपूत लेखिका भी थीं. इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के पर एक पुस्तक भी लिखी था, 'नमो शासक'. यह पुस्तक खूब चर्चा में आई थी.

ये भी पढ़ें:ऑनर किलिंग, गांव के युवक से प्यार करने पर पिता ने मफलर से गला घोंट बेटी को मार डाला, साजिश से पुलिस भी हैरान

Last Updated : Feb 13, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details