सिमडेगा: लोकसभा चुनाव 2024 में 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर कोशिश कर रहा है. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अजय कुमार सिंह ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमडेगा पहुंचकर बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने बीएलओ, सहायिका और पूरी टीम को 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया.
सिमडेगा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश
इस मौके पर डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव से लेकर शहर तक कोशिश की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सिमडेगा का मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया हैं, ताकि मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.
चुनाव पाठशाला का आयोजन कर वोटरों को करें जागरूक
बैठक में डीसी अजय कुमार सिंह ने बूथ स्तरीय जागरुकता समूह को नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ को अपने गांव और क्षेत्र में चुनाव पाठशाला का आयोजन कर मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि चुनाव आयोग के दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.