महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपये की चांदी बरामद किया है. यह सभी चांदी सिल्लियों के रूप में जब्त की गई है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चांदी की सिल्लियां ओडिशा से लाई जा रही थी. ओडिशा महासमुंद बॉर्डर पर पुलिस ने बस की चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से यह चांदी की सिल्लियां बरामद की है. महासमुंद के एसपी ने इसकी पुष्टि की है.
दिवाली से पहले महासमुंद में लाखों की चांदी बरामद, ओडिशा से तस्करी का खुलासा - SILVER SEIZED IN MAHASAMUND
महासमुंद पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी की सिल्लियां जब्त की है. इस चांदी की कीमत 28 लाख रुपये है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 23, 2024, 8:17 PM IST
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: महासमुंद पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. इनपुट के आधार पर पुलिस की टीम ने महासमुंद और ओडिशा की सीमा पर बैरिकेडिंग की और सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति पर शक हुआ. पुलिस ने उसके पास रखे बैग की जांच की तो उसमें चांदी की सिल्लियां निकली. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लग गया. जिसके बाद उससे कड़ाई से सवाल जवाब किया गया. आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ होने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
चांदी की सिल्लियां मिली: पुलिस ने जांच की तो बैग से चांदी की सिल्लियां मिली. कुल 23 नग चांदी बरामद की गई है. वजन में यह 29.210 किलोग्राम है. चांदी की अनुमानित कीमत 28 लाख 33 हजार 370 रूपये बताई जा रही है. इस चांदी को लेकर कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है. जांच में आने वाले दिनों में कई खुलासे होने की उम्मीद है.