नई दिल्ली: द्वारका स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में रविवार को सिल्वर जुबली अलुमनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलपति पद्मश्री डॉ. महेश शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र ही विश्वविद्यालय के सबसे सशक्त ब्रांड एम्बेसडर होते हैं. क्योंकि वे ही विश्वविद्यालय की ख्याति को दुनिया के कोने- कोने तक फैलाते हैं.
पूर्व छात्रों के महत्व को रेखांकित करते हुए आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत ही गर्व की बात है कि इसी विश्वविद्यालय से शिक्षा लेकर आज वे इसके कुलपति हैं. इससे बड़े गौरव की बात क्या हो सकती है. कहा कि जब मैं किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने देश के दूसरे हिस्से या विदेश में जाता हूं, तो मुझसे ज्यादा इस विश्वविद्यालय के महत्व के बारे में कौन बता सकता है.
ये भी पढ़ें: Admission in DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड का दाखिला शुरू, 85,853 छात्रों को सीटें आवंटित
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों के सफलता की गाथा अन्य छात्रों के लिए मार्गदर्शक की तरह होती है. इस अवसर पर विश्विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी स्मृतियाँ साझा कीं और विश्वविद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की. इस अवसर पर देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों से आए 2500 से ज़्यादा पूर्व छात्र मौजूद रहे. इसमें से ज़्यादातर सिविल सेवा, न्यायिक सेवा, पुलिस सेवा, फ़िल्म जगत, विज्ञापन, प्राइवेट सर्विस, इत्यादि में कार्यरत हैं.