चांदी पहुंचा लाख रुपए के करीब, सोना का रेट 76 हजार पार - Gold Silver Rate Today - GOLD SILVER RATE TODAY
Gold Price, SILVER Price सोना और चांदी के दाम इस समय सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में यदि आप अपनी बचत कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सोना और चांदी में इंवेस्ट कर सकते हैं. Gold Rate Update, Silver Rate High
रायपुर: देश में सोने और चांदी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. शुक्रवार को चांदी की चाल में काफी तेजी आई. गुरुवार को चांदी प्रति किलोग्राम 88600 था जो शुक्रवार को बढ़कर 91000 रुपए पर पहुंच गया. चांदी के साथ ही सोना के रेट भी हाई चल रहा है. 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 75400 रुपये से बढ़कर 76200 पर पहुंच गया है.
सोने चांदी के जेवर (ETV Bharat Chhattisgarh)
सोना चांदी का रेट हाई लेकिन ग्राहकी नहीं हुई कम: शादी का सीजन होने के कारण सोना चांदी का रेट ऑल टाइम हाई होने के बाद भी ग्राहकी अच्छी चल रही है. लोग निवेश के साथ ही शादी ब्याह के लिए जमकर सोना चांदी खरीद रहे हैं.
सोना 10 ग्राम 76 के पार (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर में इस हफ्ते सोना चांदी का रेट:
सोमवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 74600 चांदी प्रति किलोग्राम 86200 रुपये
मंगलवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 74900 प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 86600 रुपये
बुधवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 75100 चांदी प्रति किलोग्राम 86700 रुपये
गुरुवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 75800 और प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 88600 रुपये
शुक्रवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 76200 और चांदी प्रति किलोग्राम 91000 रुपए था.
सोने के दाम में तेजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
बीते दो दिनों के दौरान सोना और चांदी के भाव में काफी अंतर आया है. सोना में दो दिनों के दौरान प्रति 10 ग्राम 1100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वही दो दिनों के दौरान प्रति किलोग्राम चांदी के दाम 4300 रुपये बढ़े हैं.- हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर सराफा एशोसिएशन
सोना चांदी में तेजी की वजह:सोना और चांदी एक सुरक्षित निवेश के हिसाब से लोगों के द्वारा खरीदा जाता है. लेकिन सोने और चांदी के दाम बढ़ने के पीछे एक वजह यह भी है कि अमेरिका का अप्रैल माह का जो डाटा आया है उसमें मुद्रा स्फीति कम होने से आगामी तिमाही में फेडरल बैंक में ब्याज दर कम होने की संभावना बढ़ गई है. जिसके कारण भी सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है. इसलिए अब आम लोगों के साथ ही स्टॉकिस्ट और निवेशक सोने और चांदी से मुनाफा कमाना चाह रहे हैं.