राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिवंगत प्रद्युम्न शर्मा के परिजनों से मिले सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, जताया शोक - दिवंगत प्रद्युम्न शर्मा

दिवंगत प्रद्युम्न शर्मा के परिजनों से मिले सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, व्यक्त की शोक संवेदना.

ETV BHARAT Sriganganagar
दिवंगत प्रद्युम्न शर्मा के निधन पर जताया शोक (ETV BHARAT Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 7:18 PM IST

श्रीगंगानगर : सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को सादुलशहर पहुंचे. यहां दोनों ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठक प्रद्युम्न शर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. दोनों हवाई मार्ग से लालगढ़ हवाई अड्डे पर उतरे, जहां सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ और श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वो भाजपा के राष्ट्रीय संगठक प्रद्युम्न शर्मा के निवास पहुंचे, जहां परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.

मौके पर सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने प्रद्युम्न शर्मा के साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि वे भाजपा के एक सच्चे कार्यकर्ता थे. उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए दिल्ली में रहकर बहुत काम किया. दरअसल, प्रद्युम्न शर्मा का पिछले दिनों दिल्ली में निधन हो गया था. शनिवार को प्रद्युम्न शर्मा के भाई गजानंद शर्मा का भी हार्ट फेल होने से निधन हो गया.

इसे भी पढ़ें -वसुंधरा राजे बोलीं- जीजी की कमी हमेशा अखरेगी, मेरे लिए उनका जाना बड़ी क्षति - Former CM Vasundhara Raje

उसके बाद वे गांव पांच चक पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ के निधन पर भी शोक व्यक्त किया. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ ने भारतीय जनता पार्टी को इलाके में मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि वो एक लोकप्रिय किसान नेता थे.

पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के दादा थे और राष्ट्रीय संगठक प्रद्युम्न शर्मा सादुलशहर के निवासी थे, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था. इस मौके पर सांसद निहालचंद, पूर्व विधायक बालवीर लूथरा, संतोष बाबरी, शिमला बाबरी सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Dec 1, 2024, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details