श्रीगंगानगर : सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को सादुलशहर पहुंचे. यहां दोनों ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठक प्रद्युम्न शर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. दोनों हवाई मार्ग से लालगढ़ हवाई अड्डे पर उतरे, जहां सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़ और श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वो भाजपा के राष्ट्रीय संगठक प्रद्युम्न शर्मा के निवास पहुंचे, जहां परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
मौके पर सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने प्रद्युम्न शर्मा के साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि वे भाजपा के एक सच्चे कार्यकर्ता थे. उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए दिल्ली में रहकर बहुत काम किया. दरअसल, प्रद्युम्न शर्मा का पिछले दिनों दिल्ली में निधन हो गया था. शनिवार को प्रद्युम्न शर्मा के भाई गजानंद शर्मा का भी हार्ट फेल होने से निधन हो गया.