सीधी।पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ विनोद त्रिपाठी की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. वैष्णवी ने स्वर्ण पदक जीतकर मध्य प्रदेश सहित पुलिस विभाग का भी मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि के चलते शनिवार को एसपी रविंद्र वर्मा ने वैष्णवी के साथ विभाग में पदस्थ विनोद त्रिपाठी और उनकी पत्नी का भी सम्मान किया.
रूस में जीता गोल्ड
28 फरवरी से 5 मार्च तक रूस में आयोजित इंटरनेशनल मॉस्को वुशु स्टार चैंपियनशिप में वैष्णवी त्रिपाठी ने 48 किलोग्राम वेट में स्वर्ण पदक जीता. गोल्ड के लिए हुए फाइनल मुकाबले में वैष्णवी ने रूस की खिलाड़ी को हराया. इससे पहले सिल्वर फाइट में उन्होंने अफगानिस्तान की खिलाड़ी को हराया था. प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
एसपी ने किया सम्मान
वैष्णवी के पिता विनोद त्रिपाठी सीधी जिले में पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं. वैष्णवी ने अपने देश और मध्य प्रदेश सहित पुलिस विभाग का नाम भी रोशन किया है. इस उपलब्धि के चलते एसपी रविंद्र वर्मा ने वैष्णवी और उनके माता पिता का सम्मान किया. एसपी रविंद्र वर्मा ने कहा कि "ये हमारे लिए गर्व का विषय है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूं".