सीधी:मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता है. जहां बाघों का कुनबा बढ़ाने में सीधी का बड़ा योगदान है. यहां के संजय टाइगर रिजर्व में आए दिन बाघ नजर आ जाते हैं. टाइगर रिजर्व की मौसी कही जाने वाली बाघिन T28 अपने चार बच्चों के साथ कोर जोन में देखी गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या अब बढ़ रही है. ऐसे में पर्यटक भी देश के कोने-कोने से यहां आते हैं और बाघों को देखा करते हैं. बाघों के इस वीडियो को देखकर पर्यटक भी काफी रोमांचित हुए हैं.
बाघिन और शावकों का वीडियो वायरल
पर्यटको से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 5 दिन पुराना है. उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल किया है. वायरल वीडियो में T28 बाघिन अपने चार बच्चों के साथ जंगल का भ्रमण करती हुई दिखाई दे रही है. जैसे ही पर्यटकों की गाड़ी उनके पास से गुजरी तो पर्यटक अपनी गाड़ी पीछे करने के लिए वह मजबूर हो गए. क्योंकि बाघिन अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्यटकों की गाड़ी की तरफ से जाने लगी.
Also Read: |