छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस बात के लिए भाई बहन ने पिता को इतना मारा कि मौत हो गई

Sibling Arrests For Killing Father In Raipur रायपुर में भाई बहन ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. मकान का टैक्स जमा करने को लेकर दोनों भाई बहनों ने बहस शुरू की और देखते ही देखते पिता को मार मारकर जान ले ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

sibling arrests for killing father
रायपुर में भाई बहन ने मिलकर पिता की हत्या की

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 12:52 PM IST

रायपुर:रायपुर में रिश्तों को तार तार करने वाली घटना सामने आई है. जिस पिता ने अपने बच्चों को पाला पोसा, बड़ा किया उन्ही बच्चों ने पिता को इतना मारा कि पिता ने दम तोड़ दिया.

टैक्स जमा करने को लेकर भाई बहन ने पिता के साथ की मारपीट: घटना विधानसभा थाना अंतर्गत सड्डू इलाके की है. वार्ड नंबर 8 बंजरपारा में राम कुमार विश्वकर्मा रहता है. उम्र 70 साल है. तीन बच्चे हैं. दो बेटी और एक बेटा. 17 मार्च की रात को बेटा सुरेश विश्वकर्मा और बेटी पूजा उर्फ बबली ने पिता से मकान का टैक्स जमा करने को लेकर विवाद किया. बहस बढ़ती गई, किसी तरह देर रात मामला शांत हुआ. दूसरे दिन सुबह 18 मार्च को एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया. सुरेश विश्वकर्मा और पूजा ने पिता के साथ फिर विवाद करना शुरू कर दिया. इस बीच दूसरी बेटी रानू अपने काम पर सुबह घर से निकल गई. इसके बाद दोनों भाई बहन पिता पर टूट पड़े. दोनों ने पिता की इतनी पिटाई की कि बुजुर्ग सीसी रोड पर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: घटना की जानकारी मिलने के बाद विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद दोनों भाई बहनों को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पिता के साथ मारपीट की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.

आरोपी भाई बहन ने पिता के साथ मारपीट की, जिससे पिता बेहोश हो गया और मौत हो गई. दोनों भाई बहनों को गिरफ्तार कर लिया है.-मुकेश शर्मा, थाना प्रभारी, विधानसभा थाना

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी भाई बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है.

भिलाई में कथित पूर्व प्रेमिका पर युवक ने किया जानलेवा हमला, कहा- "तू मेरी है "
गौरेला पेंड्रा मरवाही में घर से स्कूल गए छात्र का तालाब में मिला शव, परिजनों का स्कूल प्रबंधन पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details