छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI RECRUITMENT - SI RECRUITMENT

छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में नए पुलिस बल की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर सहित कुल 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिल गई है.

CG police SI bharti
छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 6:29 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. प्रदेश गृह विभाग ने पुलिस के अलग-अलग रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा था, जिसके लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग से मिली मंजूरी में सबसे ज्यादा पद जो पुलिस विभाग में स्वीकृत किए गए हैं वह पुलिस सब इंस्पेक्टर के हैं जिसमें कुल 278 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिली है.

पुलिस विभाग में 341 पदों पर निकली भर्ती : पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उसके साथ इस नई प्रक्रिया को नहीं जोड़ा जाएगा. यह भर्ती प्रक्रिया अलग से चलाई जाएगी. प्रदेश में पुलिस बल को मजबूत करने के लिए गृह विभाग के भेजे गए अनुशंसा पर अपनी स्वीकृति देते हुए वित्त विभाग ने कुल 341 रिक्त पदों पर भर्ती की अनुमति दी है. इसके लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा और फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

वित्त विभाग से निम्न पदों पर भर्ती को मिली है मंजूरी .

  1. सब इंस्पेक्टर के - 278 पद.
  2. सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) - 11 पद.
  3. प्लाटून कमांडर - 14 पद.
  4. उप निरीक्षक (अंगुली चिन्ह) - 4 पद.
  5. उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) - 1 पद.
  6. उप निरीक्षक (कंप्यूटर) - 5 पद.
  7. उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) - 9 पद.
  8. सूबेदार - 19 पदों पर भर्ती की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़ोत्तरी - Doctors Salary Hike
सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment
डीए एरियर के लिए मशाल रैली, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महाऐलान, इस दिन राजधानी में होगा बड़ा प्रदर्शन - DA ARREAR Allowances
Last Updated : Sep 12, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details