राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: एसआई भर्ती पेपर लीक: एसओजी ने 20 आरोपियों के खिलाफ पेश की चार्जशीट, 50000 पेज 8 बंडल में लेकर पहुंची टीम

एसओजी ने मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की.

Chargesheet In SI Paper Leak
20 आरोपियों के खिलाफ पेश की चार्जशीट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 7:32 PM IST

जयपुर:राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती के लिए 2021 में हुई लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने मंगलवार को 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की. यह परीक्षा राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित करवाई गई थी. इनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका, बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण के साथ ही रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा के नाम भी शामिल हैं. एसओजी की टीम आज मंगलवार को 8 बंडल में करीब 50 हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में आज 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है. आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका के साथ ही पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण, रामूराम राईका के बेटे देवेश और शोभा सहित 20 आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई.

पढ़ें:एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री, 20 से 40 लाख में बेचा पेपर

ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गिरोह के बदमाश दबोचे: एसओजी ने इस साल अप्रैल में एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया था. इसके बाद एसओजी ने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने और नकल कर परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. अब तक इस मामले में 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है.

पढ़ें:SOG ने 5 और ट्रेनी SI को लिया हिरासत में, कई थानेदार छुट्टी लेकर हुए गायब

राईका ने बेटे-बेटी के किए कटारा से लिया पेपर:एसओजी की जांच में सामने आया था कि एसआई भर्ती परीक्षा से पहले आरपीएससी सदस्य रामूराम राईका ने अपने बेटे और बेटी के लिए दूसरे आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा से पेपर लिया था. यह पेपर पढ़कर उसका बेटा देवेश और बेटी शोभा एसआई भर्ती में चयनित हुआ. एसओजी ने पहले उसके बेटा-बेटी को और फिर रामूराम राईका को गिरफ्तार किया था. बाबूलाल कटारा शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में पहले से जेल में था. उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी.

पढ़ें:SI पेपर लीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण का भाई गोपाल पुणे से गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को कराई थी नकल - SI RECRUITMENT PAPER LEAK

2021 में हुई थी परीक्षा, इस साल खुलासा:राजस्थान पुलिस में एसआई के 850 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2021 में लिखित परीक्षा हुई थी. इसके बाद तमाम प्रक्रिया पूरी होकर चयनित एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी सहित अन्य जगहों पर ट्रेनिंग ले रहे थे. इस बीच एसओजी ने इस साल अप्रैल में एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया. इसके बाद एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. अब तक 80 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जिनमें करीब 50 ट्रेनी एसआई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details