जयपुर:राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती के लिए 2021 में हुई लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने मंगलवार को 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की. यह परीक्षा राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित करवाई गई थी. इनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका, बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण के साथ ही रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा के नाम भी शामिल हैं. एसओजी की टीम आज मंगलवार को 8 बंडल में करीब 50 हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में आज 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है. आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका के साथ ही पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण, रामूराम राईका के बेटे देवेश और शोभा सहित 20 आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई.
पढ़ें:एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री, 20 से 40 लाख में बेचा पेपर
ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गिरोह के बदमाश दबोचे: एसओजी ने इस साल अप्रैल में एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया था. इसके बाद एसओजी ने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने और नकल कर परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. अब तक इस मामले में 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है.