राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेपर लीक माफिया तुलसाराम और पौरव ने 5 SI के नाम बताए, SOG पकड़ने गई तो चार भागे, एक को दबोचा - SI Paper Leak

Rajasthan SOG Action, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एक बार फिर एसओजी राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची, लेकिन एसओजी के आने की भनक लगने पर चार ट्रेनी एसआई फरार हो गए. जबकि एक ट्रेनी एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan SOG Action
एसओजी ने एक ट्रेनी एसआई को पकड़ा, चार भागे (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 6:38 PM IST

जयपुर. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी लगातार खुलासे कर रही है. पेपर लीक के आरोप में पकड़े गए तुलसाराम और पौरव कालेर से मिली जानकारी के आधार पर एसओजी पांच ट्रेनी एसआई की तलाश में जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची. जहां से चार ट्रेनी एसआई फरार हो गए, जबकि एक ट्रेनी एसआई को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, फरार होने वाले चारों ट्रेनी एसआई दोपहर का भोजन करने गए थे, जो वापस नहीं लौटे. अब एसओजी उनकी तलाश में जुटी है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पेपर लीक गिरोह से जुड़े तुलसाराम और पौरव कालेर से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ट्रेनी एसआई दिनेश कुमार (बाड़मेर), गोविंद कुमार (सांचौर), शंकरलाल (बाड़मेर), प्रियंका कुमारी (जालोर) और मोनिका (सीकर) को उन्होंने एसआई भर्ती का पेपर मुहैया करवाया था. एसओजी ने इनका रिकॉर्ड खंगाला तो सामने आया कि ये पांचों मेरिट में थे. एसओजी ने इनकी दोबारा परीक्षा ली तो पासिंग मार्क्स ला पाए. इनमें से दिनेश को एसओजी ने शनिवार को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी एसओजी ने रविवार को दी.

पढ़ें :रीट और SI पेपर लीक का वांछित आरोपी ओमप्रकाश ढाका सहित 3 गिरफ्तार - Paper Leak Accused Arrested

तीन आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार : पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ने के लिए एसओजी ने जेल से तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उदयपुर जेल में बंद एसआई भर्ती पेपर लीक के आरोपी राजीव विश्नोई को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी गमराम विश्नोई को भी उदयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है, जबकि शिक्षक भर्ती और एसआई भर्ती पेपर लीक के आरोपी अरुण शर्मा को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.

अब तक 62 आरोपी गिरफ्तार : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी के जरिए चयनित होकर ट्रेनिंग ले रहे 33 एसआई अब तक एसओजी के हत्थे चढ़ चुके हैं. जबकि तीन आरोपी ऐसे हैं, जिनका एसआई भर्ती में चयन हो गया था, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया था. इसके अलावा पेपर लीक गिरोह से जुड़े 26 आरोपियों को भी एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details