इंदौर: शनिवार रात खुले में पेशाब करने वाले इंदौर के एमआईजी थाने में तैनात एसआई को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्माने बताया "एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते को सस्पेंड किया गया है, और जांच बैठा दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."
वायरल वीडियो में खड़ी कार पर पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं एसआई
दरअसल मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत हैं. वीडियो में भी सब इंस्पेक्टर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें एक खड़ी कार पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है.