राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश छोड़कर भागे यूनिक भांभू पर 1 लाख का इनाम, पेपर लीक में फरार 12 अन्य आरोपियों पर एसओजी ने घोषित किया इनाम - SI paper leak case - SI PAPER LEAK CASE

आरपीएससी की एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला सामने आया था. एसओजी ने अब 13 फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. मास्टरमाइंड यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है.

SI PAPER LEAK CASE
SI PAPER LEAK CASE (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 9:43 AM IST

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. उसी ने जयपुर के परीक्षा केंद्र से परीक्षा का पर्चा चुराकर जगदीश विश्नोई को भेजा था. पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ एक्शन की भनक लगते ही वह देश छोड़कर भाग गया था. वह वन विभाग में तैनात था.

एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी की पकड़ से दूर 13 आरोपियों पर इनाम की घोषणा की गई है. यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. पोरव कालेर पर 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इसी तरह जोधपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर तैनात शैतानराम विश्मोई, हनुमानराम मीणा, बाड़मेर में तैनात सरकारी शिक्षक सम्मी उर्फ छम्मी के साथ ही रिंकू और विनोद पर भी 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इसी तरह भंवरलाल, दीपक राहड, वर्षा विश्नोई और सुनील बेनीवाल पर भी 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें-एसआई भर्ती पेपर लीक: एसओजी ने कोर्ट में पेश की 2,369 पेज की चार्जशीट, 17 थानेदार और मास्टरमाइंड जगदीश समेत 25 पर आरोप - SI recruitment paper leak case

वन विभाग में तैनात था यूनिक : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि यूनिक भांभू जगदीश ज्याणी के पेपर लीक गिरोह से जुड़ा था. उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पर्चा जयपुर की रवींद्र बाल भारती स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से चुराकर लीक किया था. वह वन विभाग में वनपाल के पद पर चयनित होने के बाद ट्रेनिंग ले रहा था. एसआई के अलावा अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में भी उसकी लिप्तता सामने आई है. खुलासा होने पर एसओजी के हाथ आने से पहले ही वह विदेश भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details