जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. उसी ने जयपुर के परीक्षा केंद्र से परीक्षा का पर्चा चुराकर जगदीश विश्नोई को भेजा था. पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ एक्शन की भनक लगते ही वह देश छोड़कर भाग गया था. वह वन विभाग में तैनात था.
एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी की पकड़ से दूर 13 आरोपियों पर इनाम की घोषणा की गई है. यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. पोरव कालेर पर 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इसी तरह जोधपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल के पद पर तैनात शैतानराम विश्मोई, हनुमानराम मीणा, बाड़मेर में तैनात सरकारी शिक्षक सम्मी उर्फ छम्मी के साथ ही रिंकू और विनोद पर भी 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इसी तरह भंवरलाल, दीपक राहड, वर्षा विश्नोई और सुनील बेनीवाल पर भी 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है.