राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैरालंपिक के लिए श्याम सुंदर पेरिस और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथेलिटक्स में भाग लेने स्वीडन रवाना हुए सलीम बेग - para olympic games in paris - PARA OLYMPIC GAMES IN PARIS

बीकानेर के दो खिलाड़ी आने वाले दिनों में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को दिल्ली से से रवाना हुए. पैरा ओलंपिक में भाग लेने के लिए तीरंदाज श्याम सुंदर पेरिस के लिए रवाना हुए तो वहीं वेटरन खिलाड़ी सलीम बेग विश्व मास्टर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्वीडन रवाना हुए.

बीकानेर के दो खिलाड़ी
बीकानेर के दो खिलाड़ी (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 2:08 PM IST

बीकानेर. युवा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी पेरिस में आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व करने के लिए सोमवार को नई दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए. वहीं स्वीडन के गुटनबर्ग में 13 से 25 अगस्त तक होने वाली विश्व मास्टर्स एथेलिटक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स धावक सलीम बेग भारत की ओर से प्रतिनिधित्व के लिए सोमवार को स्वीडन रवाना हुए.

दोनों खिलाड़ियों को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वामी और बेग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए देश को पदक दिलाएंगे. श्याम सुंदर सहित भारतीय टीम की रवानगी से पहले भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी.

पढ़ें: ओलंपिक में अब-तक भारत ने हासिल किए सिर्फ इतने पदक, जानिए पिछले 24 सालों में जीते कितने गोल्ड मेडल ?

दूसरी बार पैरालंपिक में श्याम सुंदर :28 अगस्त से 5 सितंबर तक पेरिस में पैरा ओलंपिक आयोजित होगा. तीरंदाजी में भारत की तरफ से श्यामसुंदर टीम में प्रतिनिधित्व करेंगे. पैरालंपिक से पूर्व 15 दिन का फ्रांस में कैंप आयोजित किया जाएगा. श्याम सुंदर इससे पहले टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साथ ही एशियाई चैंपियनशिप वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड रैंकिंग जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को पदक दिलवा चुके हैं.

अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथेलिटक्स में भाग लेंगे सलीम बेग : स्वीडन के गुटनबर्ग में 13 से 25 अगस्त तक होने वाली विश्व मास्टर्स एथेलिटक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स धावक सलीम बेग भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे. सलीम बेग इस प्रतियोगिता में 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद सहित स्पर्धाओं में शिरकत करेंगे. सलीम बेग सोमवार को नई दिल्ली से स्वीडन के लिए रवाना हुए. जिला कलक्टर बीकानेर कार्यालय के सेवानिवृत कार्मिक सलीम बेग को जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की. गौरतलब है कि जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, मलेशिया, फिलीपींस इत्यादि देशों में आयोजित विश्व मास्टर्स चैम्पियनशिप एवं एशिया चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए सलीम ने अब तक कुल 19 पदक जीते हैं. इनमें 8 स्वर्ण, 6 रजत तथा 5 कांस्य पदक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details