सागर:साल 2024 के अंत में शुक्र-शनि का ऐसा योग बनने जा रहा है, जो साल 2025 की शुरुआत में देश और दुनिया में उथल पुथल मचाने वाला होगा. ज्योतिषाचार्य की माने,तो इस योग का असर 2025 की 29 जनवरी तक देखने मिलेगा. शुक्र और शनि की युति षड्यंत्री योग का निर्माण करने जा रहा है. इसके अलावा ब्रह्मांड में 5 प्रमुख ग्रहों की वक्री चाल के कारण कई घटनाएं होंगी. देश में सांप्रदायिक तनाव और संक्रामक रोगों का असर देखने मिलेगा. वहीं विश्व में कई देशों के बीच टकराव और संघर्ष के हालात बनेंगे.
शुक्र-शनि की युति से षडयंत्री योग
ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतमबताते हैं कि "शुक्र-शनि की युति के प्रभाव से षड्यंत्री योग बन रहा है. साल 2024 के अंत में 28 दिसंबर 2024 शनिवार की रात 7 बजकर 30 मिनिट पर शुक्र के शनि की राशि कुंभ में परिवर्तन करने से स्वराशि कुंभ में बैठे शनि के साथ युति होगी. शुक्र-शनि की युति का असर साल 2025 के पहले महीने यानि 29 जनवरी 2025 तक रहेगा. ये समय देश और दुनिया के लिए काफी संवेदनशील रहने वाला है."
ज्योतिषाचार्यबताते हैं कि "इस बार प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ होने जा रहा है, जो 12वें कुंभ होने के कारण पूर्ण महाकुंभ कहलाता है. ये योग 36 साल बाद बनता है. शुक्र-शनि के षड्यंत्री योग का असर त्यौहार में विघ्न पैदा कर सकता है. इसकी वजह 5 वक्री ग्रह भी दे रहे हैं. मंगल नीच राशि कर्क में वक्री, बुध वृश्चिक में वक्री, गुरु शत्रु राशि वृष में वक्री, राहु शत्रु राशि गुरु में वक्री, केतु कन्या में वक्री स्थिति में चल रहे हैं."