छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुक्र का मेष में गोचर, इन राशियों के लिए समय रहेगा बहुत अच्छा, कर सकते हैं बड़ी प्लानिंग - Shukra Gochar 2024

शुक्र ग्रह धन वैभव और सुख सुविधाओं का दाता ग्रह माना जाता है. शुक्र मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इसका विभिन्न राशियों पर क्या और कैसा असर पड़ने वाला है. आईए ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं.

SHUKRA GOCHAR 2024
शुक्र गोचर 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:17 AM IST

शुक्र ग्रह के मेष राशि में गोचर का प्रभाव

रायपुर: धन वैभव और सुख सुविधाओं के दाता शुक्र ग्रह मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. 25 अप्रैल को शुक्र ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का मेष राशि में गोचर होने पर सभी राशियों पर इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा. शुक्र का मेष राशि में गोचर होने पर विभिन्न राशियों पर इसका क्या और कैसा असर पड़ने वाला है.

शुक्र गोचर का समय: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक निश्चित समय के बाद हर ग्रह राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से राजयोग का निर्माण होता है. 25 अप्रैल को दोपहर 12:07 पर शुक्र ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे गजलक्ष्मी और राजयोग का निर्माण होगा.


ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के अनुसार शुक्र का मेष राशि में गोचर का राशियों पर प्रभाव:

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए यह समय मानसिक रूप से परेशान करने वाला होगा. इस राशि वाले जातक को थोड़ा चिड़चिड़ापन, थोड़ा रेवेन्यू की तकलीफ, थोड़ी एंजायटी हो सकती है. बालों का झड़ना या नींद का कम होना जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में इसके लिए दुर्गा जी की पूजा करें. घी और चीनी का दान करें.

वृषभ राशि: शुक्र का मेष राशि में गोचर से वृषभ राशि वाले जातकों के आय की स्थिति अच्छी होगी. वृषभ राशि वाले जातकों को धन लाभ होगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए थोड़ी एंजायटी हो सकती है. रेवेन्यू को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. चीनी का दान करने के साथ ही भगवती का दर्शन करें तो लाभ मिलेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातक को काम को लेकर थोड़ी चीजें बेहतर होगी. बॉस के साथ रिलेशन थोड़े बेहतर होंगे. इस राशि वाले जातक को वर्कप्लेस में थोड़ी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है. इलायची का दान करने के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से फायदा मिलेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए परिवार को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. कुछ बड़े परिवर्तनों की अपेक्षा से मन परेशान हो सकता है. वैसे सिंह राशि वाले जातक काफी फायदे में रहेंगे.

कन्या राशि: शुक्र का मेष राशि में परिवर्तन होने से कन्या राशि वाले जातकों को बहुत ज्यादा फायदे होने वाला है. भाग दौड़ काफी ज्यादा होगी. सेहत को छोड़ दें तो बाकी चीजें बहुत फायदेमंद रहेगी. आय की स्थिति काफी बेहतर रहेगी. सेहत खराब होने पर शुक्र के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरुआत करनी चाहिए.

तुला राशि: शुक्र के राशि परिवर्तन से तुला राशि वाले जातकों के कुछ अच्छे एसोसिएट्स बन सकते हैं. हेल्थ को लेकर थोड़े इशू हो सकते हैं. इस समय चीनी का दान करना चाहिए. यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए थोड़ी सी नींद की परेशानी हो सकती है. नवाण मंत्र का जाप करने के साथ ही चीनी का दान करें तो फायदा मिलेगा.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. लेकिन वर्कप्लेस में काफी फायदा या काम में फायदा मिल सकता है.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के सरकारी अधिकारियों के साथ रिलेशन काफी अच्छे रहेंगे. लेकिन संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. खान पान को लेकर सावधान रहें, पेट की तकलीफ हो सकती है.

कुंभ राशि: शुक्र का मेष राशि में गोचर कुंभ राशि वाले जातकों के लिए ढेर सारे अवसर लेकर आ रही है. जातकों का मन प्रफुल्लित रहेगा. काम को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए संपत्ति को लेकर या परिवार के किसी बात को लेकर विवाद हो सकती है. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के साथ घी और चीनी का दान करने से लाभ मिलेगा.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

हनुमान जयंती से होगी राशियों में धन की वर्षा, सोने की खनक से होगा स्वागत - Mars will transit in Pisces
सूर्य करेंगे मेष राशि में गोचर, इन राशियों के जातक हो जाएं सावधान, जानिए - Surya Rashi Parivartan
इन राशियों को शुक्र दिलाएंगे सुख-समृद्धि व प्यार
Last Updated : Apr 25, 2024, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details