करनाल:हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी करनाल में भाजपा कर्ण कमल कार्यालय में पहुंचीं. यहां श्रुति चौधरी ने पीएम मोदी के पानीपत आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि आने वाले समय में सिर्फ बीजेपी पार्टी में ही भविष्य उज्जवल है. हरियाणा कांग्रेस केवल बाप-बेटे की पार्टी है.
'किसान हित में सरकारी योजनाएं': वहीं, किसानों के दिल्ली कूच करने पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. किसान हमारे प्रदेश की रीड की हड्डी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है. डीपीटी के तहत 16 हजार करोड़ सीधे किसानों के खाते में पहुंचाया जा रहा है. पीएम द्वारा किसान हित के लिए बहुत से ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. बहुत सारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है. सीएम द्वारा फसल के एक-एक दाने की खरीद हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.