नई दिल्ली:केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री रामायण यात्रा भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन को रवाना करने से पहले केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने लोगों को संबोधित किया और इस ट्रेन की बारे में और अयोध्या में बने प्रभु श्री राम के मंदिर के बारे में कई जानकारियां दी.
ट्रेन रवाना करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कई यात्रियों से बात की और सभी को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन, दिल्ली डी.आर.एम सुखविंदर सिंह और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रविवार शाम रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन 122 प्रवासी भारतीयों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई.
इन प्रवासी भारतीयों के लिए इस ट्रेन में खास प्रबंध किए गए, ताकि वह भारतीय रेलवे के साथ एक सुखद यात्रा का अनुभव कर सके. रामायण यात्रा भारत गौरव डीलक्स ट्रैन 19 दिन का एक लंबा सफर तय करेगी. दिल्ली से होते हुए यह ट्रेन अयोध्या जाएगी. फिर ये हनुमानगढ़ जाएंगे, सरयू नदी के किनारे आरती देखेंगे और फिर उसके बाद सीता माता की जन्मस्थली जनकपुरी जाएंगे. उसके बाद नंदीग्राम फिर बनारस में काशी विश्वनाथ में दर्शन करते हुए संगम जाएंगे. इसके बाद हंपी और रामेश्वरम का दर्शन करते हुए नासिक होते हुए दिल्ली वापस लौटेंगे.