फतेहाबाद: जिले के रतिया क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा साहिब एक शख्स गुरुघर में माथा टेकने पहुंचा था. इसके लिए शख्स गुरुघर पहुंचा. हालांकि अज्ञात शख्स के जाने के बाद समाज के लोगों ने देखा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अंग फटा हुआ है. समाज ने अज्ञात शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसे लेकर रतिया सदर थाना में लिखित शिकायत दी है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
युवक ने की बेअदबी:गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मानें तो रतिया के गांव स्कूल ढाणी के गुरुद्वारा में एक अज्ञात शख्स में रविवार दिन में गुरुद्वारा साहिब में घुसकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की है. घटना दोपहर 11 बजे की है. कमेटी सदस्यों के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब ऊपरी मंजिल पर था और गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे. इस दौरान एक शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया और बाद में वापस आ गया. इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया. शाम को जब सेवादार ऊपर गए तो वहां गुरुग्रंथ साहिब के पावन अंग फटे हुए मिले. इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई. हालांकि अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है.
गुरुद्वारा में माथा टेकने आए शख्स ने गुरु ग्रंथ साहब के अंग फाड़कर बेअदबी की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. थाने में शिकायत की गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. -रणजीत सिंह, सदस्य, गुरुद्वारा समिति प्रबंधक, रतिया