हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सिख समाज में भारी आक्रोश, माथा टेकने पहुंचे शख्स ने की बेअदबी, सख्त कार्रवाई की मांग

फतेहाबाद में सिख समाज में भारी आक्रोश है. यहां गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे शख्स ने बेअदबी की.समाज ने कार्रवाई की मांग की है.

shri guru granth sahib desecration case
फतेहाबाद में सिख समाज में भारी आक्रोश (ETV Bha)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

फतेहाबाद: जिले के रतिया क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा साहिब एक शख्स गुरुघर में माथा टेकने पहुंचा था. इसके लिए शख्स गुरुघर पहुंचा. हालांकि अज्ञात शख्स के जाने के बाद समाज के लोगों ने देखा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अंग फटा हुआ है. समाज ने अज्ञात शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसे लेकर रतिया सदर थाना में लिखित शिकायत दी है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

युवक ने की बेअदबी:गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मानें तो रतिया के गांव स्कूल ढाणी के गुरुद्वारा में एक अज्ञात शख्स में रविवार दिन में गुरुद्वारा साहिब में घुसकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की है. घटना दोपहर 11 बजे की है. कमेटी सदस्यों के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब ऊपरी मंजिल पर था और गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे. इस दौरान एक शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया और बाद में वापस आ गया. इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया. शाम को जब सेवादार ऊपर गए तो वहां गुरुग्रंथ साहिब के पावन अंग फटे हुए मिले. इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई. हालांकि अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है.

माथा टेकने पहुंचे शख्स ने की बेअदबी (ETV Bharat)

गुरुद्वारा में माथा टेकने आए शख्स ने गुरु ग्रंथ साहब के अंग फाड़कर बेअदबी की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. थाने में शिकायत की गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. -रणजीत सिंह, सदस्य, गुरुद्वारा समिति प्रबंधक, रतिया

शिकायत के आधार पर धार्मिक भावना आहत करने के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. -ओमप्रकाश, थाना प्रभारी, सदर थाना

सिख समाज ने की कार्रवाई की मांग: इधर, घटना से सिख समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस कारण कमेटी ने रविवार रात को थाने पहुंचे. समाज ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 295 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस घटनाक्रम को लेकर स्कूल ढाणी लाम्बा के गुरुद्वारे में सिख संगत ने एक बड़ी पंचायत करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव : सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन, दिखाया गतका का हैरतअंगेज जौहर

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का हरियाणा में विरोध तेज, सिख समाज ने की बैन लगाने की मांग - Film Emergency Protest in Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details