श्रेयसी सिंह 24वें नंबर पर (22/25 शॉट). राजेश्वरी कुमारी 28वें नंबर पर (21/25 शॉट). दिन के लिए एक और राउंड बचा है, शेष दो राउंड कल आयोजित किए जाएंगे.
Paris Olympics 2024 श्रेयसी सिंह-राजेश्वरी का ट्रैप शूटिंग में क्वालीफाइंग मैच - Shreyasi Singh
Published : Jul 30, 2024, 12:37 PM IST
|Updated : Jul 30, 2024, 1:49 PM IST
पटना :बिहार के जमुई जिले से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का राजेश्वरी कुमारी के साथ क्वालीफाइंग मुकाबला है. श्रेयसी सिंह बिहार की पहली एथलीट है, साथ ही देश की पहली विधायक हैं, जो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
LIVE FEED
महिला ट्रैप - राउंड 2
वुमेंस ट्रैप में पिछड़ीं श्रेयसी-राजेश्वरी
वुमेंस ट्रैप के क्वालिफाई मैच में भारत की श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी पिछड़ गई हैं. पहला राउंड खत्म होने के बाद राजेश्वरी 21वें और श्रेयसी 23वें नंबर हैं. अगले दो राउंड में दोनों को अच्छा खेल दिखाना होगा.
महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन, राउंड 1 अपडेट
राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह ने अपने पहले राउंड में 22/25 का स्कोर बनाया. राजेश्वरी कुमारी 21वें नंबर पर हैं, जबकि श्रेयसी सिंह 23वें नंबर पर हैं. शीर्ष 6 निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.
महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन, राउंड 1
श्रेयसी सिंह 23वें नंबर पर, स्कोर- 22. वहीं राजेश्वरी 21वें नंबर पर, 22 स्कोर.
राजेश्वरी का मैच जारी
राउंड 1 - महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन - राजेश्वरी ने अब तक 8 अंक प्राप्त किए हैं.
महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन, श्रेयसी का स्कोर
राउंड 1 - महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन - श्रेयसी ने अब तक 22 अंक प्राप्त किए हैं.
टॉप-6 खेलेंगे फाइनल
ट्रैप शूटिंग में टॉप के 6 शूटर्स ही फाइनल में क्वालिफाई कर पाएंगे. मुकाबले में कुल 75 शॉट्स खेले जाएंगे, जो तीन राउंड में होंगे.
मां रही हैं सांसद, पिता थे केन्द्रीय मंत्री
श्रेयसी ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस जीत के बाद से श्रेयसी सिंह बिहार की बेटियों के लिए मिशाल कायम की. श्रेयसी सिंह की मां पुतुल सिंह भी सांसद रही हैं. पिता स्व. दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और बिहार के दिग्गज नेता थे.
राष्ट्रमंडल खेलों में दिखाया था जौहर
निशानेबाज श्रेयसी सिंह 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की थी. डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया था. 2014 के एशियाई खेलों में कोरिया के इंचियोन में टीम स्पर्धा में शगुन चौधरी और वर्षा वर्मन के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया था. श्रेयसी बीजेपी विधायक भी हैं. जमुई विधानसभा क्षेत्र से 2020 में जीत दर्ज की थी.
श्रेयसी सिंह का अभियान शुरू
राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह ने महिला ट्रैप में अपना अभियान शुरू किया है. इवेंट अब शुरू हो चुका है.
श्रेयसी सिंह का राजेश्वरी कुमारी के साथ क्वालीफाइंग मुकाबला
बिहार की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना साधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.