झालावाड़ :भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजस्थान अभाव अभियोग समिति के पूर्व चेयरमैन श्रीकृष्ण पाटीदार (77) का शनिवार को निधन हो गया. पाटीदार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अपने निवास गोदाम की तलाई पर आज अंतिम सांस ली. वहीं, शाम को झालावाड़ के रोटरी क्लब मुक्तिधाम पर उनके अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है. इधर, श्रीकृष्ण पाटीदार के निधन के बाद प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में शोक की लहर है. श्रीकृष्ण पाटीदार बीते 40 सालों से जिले में भाजपा की रीढ़ माने जाते थे. वहीं, छोटे से बड़ा भाजपा नेता और कार्यकर्ता उन्हें बाऊजी के नाम से संबोधित करता था.
झालावाड़ के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया. सोशल मीडिया पर जारी किए गए उनके संदेश में उन्होंने लिखा कि झालावाड़ में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण प्रदेश की राजनीति में अपनी विशिष्ट कार्यशैली के कारण पहचान बनाने वाले मेरे परिवार के मार्गदर्शक और शुभचिंतक श्रद्धेय बाबूजी श्रीकृष्ण पाटीदार जी के निधन का समाचार सुनकर निशब्द हूं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें.