श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कई मुद्दों पर बातचीत की. (VIDEO Credit; Etv Bharat) अंबेडकरनगर :श्रावस्ती लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे सपा के राम शिरोमणि वर्मा रविवार को अंबेडकरनगर में अपने आवास पर थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सपा की पीडीए समेत अपनी प्राथमिकताओं पर खुलकर बातचीत की. चुनाव में पार्टी को मिले जनादेश के हिसाब से जनता की आवाज सदन में उठाने की बात कही.
राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है, हम उसे स्वीकार कर रहे हैं. अब सदन में विपक्ष मजबूत होगा. हम मजबूती से अपनी बातों को रख सकेंगे. हम सत्ता में भले ही नही हैं लेकिन हम विपक्ष में ही बैठकर जातीय जनगणना, आरक्षण, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते रहेंगे.
सांसद ने कहा कि मैं एक किसान परिवार का बेटा हूं. 2019 में मुझे सपा ने प्रत्याशी बनाया था, उस दौरान मैं किसी को नहीं जानता था लेकिन जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया था. 2024 में भी हर वर्ग और हर समाज का आशीर्वाद मुझे मिला. जिस तरीके से मुझे सपा मुखिया ने संसद में भेजा है, वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं.
पीडीए मुद्दे पर कहा कि जो जनादेश मिला है उससे इंडी गठबंधन सदन में मजबूत विपक्ष के रूप में डटा रहेगा. पहले सदन में विपक्ष कमजोर था, अब ऐसा नहीं होगा. इंडी गठबंधन अब मजबूती के साथ खड़ा है. हम लोग मजबूती से सदन में किसानों, मजदूरों, नौजवानों आदि की बात रखेंगे.
सांसद ने वर्मा ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय को दोगुना करने की बात कही थी. भाजपा ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. महंगाई भी चरम पर है. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का काम करेगा. 2019 में भी हमने सदन में मजबूती से अपनी बात रखी थी. इस बार भी ऐसा ही करेंगे. हमारी पहली मांग होगी कि देश में फ्री शिक्षा व्यवस्था लागू किया जाए.
यह भी पढ़ें :यूपी के 48 जिलों में आज से 5 दिनों तक लू का अलर्ट, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, बारिश के नहीं आसार
यह भी पढ़ें :मोदी सरकार 3.0 से भी कटा स्मृति ईरानी का पत्ता, यूपी से सिर्फ अनुप्रिया पटेल इकलौती महिला मंत्री