रांची:22 जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होने वाला है, श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैजनाथ धाम देवघर, बासुकीनाथ धाम दुमका में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की गई है. 20 जुलाई से दुमका, देवघर और रेल धनबाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
40 डीएसपी की तैनाती, संभालेंगे अस्थायी ओपी
श्रावणी मेला के लिए डीएसपी स्तर के 40 से ज्यादा अफसरों की तैनाती की गई है. मेला के लिए देवघर और दुमका में कुल 23 ओपी और 14 अस्थायी यातायात ओपी गृह विभाग के द्वारा अधिसूचित किए गए हैं. इन सभी ओपी का प्रभार डीएसपी स्तर के अधिकारियों के जिम्मे होगा. डीएसपी स्तर के अधिकारियों के प्रभार वाले सभी ओपी क्लस्टर की तरह काम करेंगे, जहां पुलिसकर्मियों के साथ साथ बिजली, सड़क, परिवहन, चिकित्सा समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी.
कितने पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
देवघर में करीब 38 डीएसपी, दुमका में 10 डीएसपी रेल धनबाद में दो डीएसपी तैनात किए गए हैं. सामने मिले के दौरान देवघर में 120 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि दुमका में कुल 30 और रेल धनबाद में 08, इसके अलावा जमादार- 730, सशस्त्र बल- 1240, महिला लाठी बल और महिला लाठी बल -9000, गृह रक्षक- 2000, रैफ- 5 कंपनी, एनडीआरएफ- 3 टुकड़ी, बम स्क्वायड- 4 टीम, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप- 4, अश्रु गैस दस्ता- 4, अग्निशमन दस्ता- 4, श्वान दस्ता-3.
जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम