कानपुर : जूता इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों के लिए अगर एक जूता जितना अधिक मायने रखता है, उतनी ही उसमें लगे सभी कंपोनेंट्स की भूमिका होती है. खुद इस बात को चमड़ा इंडस्ट्री से जुड़े बड़े कारोबारी भी मानते हैं. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इफकोमा के प्रेसीडेंट संजय गुप्ता ने बताया कि इंडियन फुटवियर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इफकोमा) की ओर से आगामी बुधवार व गुरुवार को कानपुर लेदर क्लस्टर काम्प्लेक्स (केएलसी) बंथर (उन्नाव) में शूटेक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शनी में देशभर के कई राज्यों से कंपोनेंट्स कारोबारी अपने उत्पादों को लेकर आएंगे और उन्हें प्रदर्शित करेंगे.
65 मैन्युफेक्चर्स लगाएंगे 80 स्टाॅल :उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से हर साल प्रदर्शनी का आयोजन होता है. यह हमारा कानुपर में 14वां संस्करण है. प्रदर्शनी में कानपुर के अतिरिक्त दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई, बंगलुरु आदि से 65 मैन्युफेक्चर्स 80 स्टाॅल लगाएंगे. शूटेक में बंथर, उन्नाव, जाजमऊ, आगरा सहित अन्य जिलों के कारोबारियों, उद्यमियों, कारीगरों के आने की उम्मीद है. प्रदर्शनी में फुटवेयर कंपोनेंट लेबल्स, एडहेसिव, शू फिनिशेज, केमिकल्स, फुटवियर मशीनरी, हीट ट्रांसफर लेबल्स, ईवा फोम, सेल्यूलोस शीट्स, ब्रश लीनिग्, फैब्रिक्स इंटरलिनिंग्स, प्रिंटिंग मशीन, धागा आदि उपलब्ध रहेंगे. वार्ता के दौरान सीएलई के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, क्षेत्रीय अध्यक्ष असद इराकी, चमड़ा कारोबारी जावेद इकबाल, प्रेरणा वर्मा, वाइस प्रेसीडेंट इफकोमा प्रदीप अग्रवाल, एसके वर्मा आदि मौजूद रहे.