वैशाली:बिहार के वैशाली जिला प्रशासनने लोकसभा चुनाव ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएम यशपाल मीणा ने हाजीपुर में चुनाव ट्रेनिंग में गैर हाजिर रहने वाले 465 मतदान कर्मियों और पिठासिन पदाधिकारियों को शो-कॉज किया है और 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गई है.
चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कैंप: दरअसल प्रशिक्षण कोसांग मतदान कर्मियों और पीठासीन पदाधिकारों पर प्रशासन की पहली नजर है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए सदर प्रखंड के तीन स्थानों पर प्रशिक्षण कैंप का संचालन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान दो बार हाजिरी(अटेंडेंस) ली जा रही है, जिसमें नहीं पहुंचने वाले पर डीएम ने एक्शन लिया है.
कुल 465 मतदान कर्मी अनुपस्थित: बता दें कि पहले दिन 4 अप्रैल को 191 और दूसरे दिन 5 अप्रैल को 104 तीसरे दिन 6 अप्रैल को 75 और चौथे दिन 8 अप्रैल को भी मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कुल अनुपस्थित 465 मतदान कर्मियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है.